बिहार के पुल रेल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन पुल पर तैनात एक गार्ड के लापता होने की खबर है. गार्ड का नाम विभाष यादव है. विभाष के घर वालों के मुताबिक पीलर नंबर 10 पर वो रोजाना की तरह ड्यूटी पर गया था. इसी दौरान पुल के पीलर संख्या 9 से 12 के बीच का सुपर स्ट्रक्चर और तीन पिलर ध्वस्त होकर नदी के गर्भ में समा गया. लापता युवक खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड का रहने वाला है.