महाराष्ट्र में उठापटक की तपिश बिहार तक पहुंच चुकी है. बिहार में भी NCP की ही तरह जोड़तोड़ की आहट जेडीयू के लिए भी की जाने लगी है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार एक बार फिर BJP के साथ आ सकते हैं. देखें दावों में कितना दम है?