बिहार में जातिगत जनगणना के मुद्दे पर ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में बुधवार को सभी पार्टियों के नेता जुट रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ महीनों से जातिगत जनगणना कराने की मांग करते रहे हैं, लेकिन बीजेपी इसका विरोध करती रही है. हालांकि, जब नीतीश की जनता दल यूनाइटेड (JDU) और लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) इस मुद्दे पर एक हुए तो बीजेपी ने भी जातीय जनगणना कराने का समर्थन देने की बात कही है.