उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटाने वाले पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ही प्रदेश में अगली सरकार के मुखिया होंगे. पुष्कर सिंह धामी आज 23 मार्च को दोपहर 3.30 बजे दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. धामी के साथ नई कैबिनेट को भी शपथ दिलाई जाएगी. ये शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा. इस समारोह के लिए भव्य तैयारियां की गयी हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. उनके अलावा पार्टी के कई और दिग्गज नेता भी इस धामी के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे. देखिए आज का एजेंडा - ‘बाजीगर’ धामी लेंगे शपथ!