scorecardresearch
 

उपेंद्र की सियासी खीर ने बिहार में बढ़ाई बेचैनी, तेजस्वी बोले- महागठबंधन में आपका स्वागत

उपेंद्र कुशवाहा ने इशारों-इशारों में कहा कि 'यदुवंशी (यादव) का दूध और कुशवंशी (कोइरी समुदाय) का चावल मिल जाए तो खीर बढ़िया होगी. उस स्वादिष्ट व्यंजन को बनने से कोई रोक नहीं सकता है. उनके इस बयान को राजद प्रमुख लालू यादव से जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement
X
उपेंद्र कुशवाहा और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
उपेंद्र कुशवाहा और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने के संकेत पर आरजेडी ने खुशी जाहिर की है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए उनके बयान का स्वागत किया है. तेजस्वी ने कहा है कि निसंदेह स्वादिष्ट और पौष्टिक खीर श्रमशील लोगों की जरूरत है.

तेजस्वी ने आगे लिखा कि पंचमेवा के स्वास्थ्यवर्धक गुण न केवल शरीर बल्कि स्वस्थ समतामूलक समाज के निर्माण में भी ऊर्जा देते हैं. तेजस्वी ने कहा कि प्रेम भाव से बनाई गई खीर में पौष्टिकता, स्वाद और ऊर्जा की भरपूर मात्रा होती है और यह एक अच्छा व्यंजन है.

तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर उपेंद्र कुशवाहा का समर्थन करते हुए स्पष्ट शब्दों में संकेत दिए कि उनका महागठबंधन में स्वागत है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि उपेंद्र कुशवाहा कब यह फैसला करते हैं कि उन्हें NDA से संबंध तोड़कर महागठबंधन में शामिल होना है.

Advertisement

वहीं महागठबंधन में शामिल होने को लेकर उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर जेडीयू ने तंज कसते हुए कहा है कि अगर उपेंद्र कुशवाहा दूध और चावल मिलाकर खीर बनाएंगे तो वह एक मीठा पदार्थ बनेगा जिससे शुगर की बीमारी हो सकती है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ऐसे में जरूरी है कि मीठा ना खाकर नमकीन खाया जाए जिससे शरीर को कोई हानि नहीं पहुंचती. यानी इशारों ही इशारों में जेडीयू ने भी उपेंद्र कुशवाहा को NDA में बने रहने की सलाह दी है.

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने संकेत दिए कि 2019 लोकसभा चुनाव में वह NDA का दामन को छोड़कर महागठबंधन के साथ जा सकते हैं. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाहा का यह बयान बिहार की राजनीति में नए समीकरण बनने की ओर इशारा कर रहा है.

गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा पिछले कुछ वक्त से इस बात को लेकर नाराज हैं कि एनडीए में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का आगमन हो गया है जिससे उनका कद इस गठबंधन में कम हो गया है. शनिवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा पटना में आयोजित बीपी मंडल की जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने इशारों-इशारों में कह दिया कि यदि यादवों का दूध और कुशवाहा का चावल मिल जाए तो एक बढ़िया खीर बन सकती है.

Advertisement

कुशवाहा ने इशारों में कह दिया कि अगर आरजेडी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी एक हो जाती है तो 2019 के लोकसभा चुनाव में वह बीजेपी, जेडीयू और लोजपा गठबंधन को हरा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement