लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी पार्टियों की एकता के सूत्रधार माने जाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंबई में I.N.D.I.A. गठबंधन की आगामी मीटिंग से पहले बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा, 'मैं वहां (मुंबई) जाउंगा, ऐसा कुछ भी नहीं है जो मैं व्यक्तिगत रूप से चाहता हूं, मैं बस सबको एक करना चाहता हू, मैं वहां जाउंगा और कई अन्य पार्टियां भी हमें ज्वाइन करेंगी.'
बता दें कि कई बार ऐसी खबरें भी सामने आती रही हैं कि नीतीश कुमार I.N.D.I.A. गठबंधन के राष्ट्रीय संयोजक बनना चाहते हैं. इसी को लेकर वो नाराज भी हैं. बीते दिनों दिल्ली जाने के बाद भी उन्होंने किसी विपक्षी दल के नेता से मुलाकात नहीं की थी और पूर्व पीएम अटल बिहार वाजपेयी के समाधि स्थल पर पहुंच गए थे. इससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी.
लालू के दो बयानों ने बढ़ाई नीतीश की मुश्किलें
दरअसल बीते दिनों लालू यादव के दिए दो बयानों ने नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ा दी है. मुंबई में बैठक से पहले लालू यादव ने बीते दिनों कहा था कि इंडिया के कई कन्वेनर हो सकते हैं जबक नीतीश कुमार खुद को इसका प्रबल दावेदार समझते हैं क्योंकि उन्होंने ही अलग-अलग राज्यों में जाकर क्षेत्रीय पार्टियों को एक साथ एक मंच पर आने के लिए मनाया था.
वहीं लालू यादव ने हाल ही में दूसरा बयान ये दिया है कि बिहार के लोग अब नीतीश की जगह तेजस्वी यादव को राज्य का मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. नीतीश कुमार लालू के दिए इस बयान से खुश नजर नहीं आ रहे हैं.
दरअसल विपक्षी दलों को एकजुट करने की शुरुआत नीतीश कुमार ने लालू यादव की सहमति से की थी. दावा किया जाता रहा है कि लालू और नीतीश के बीच इस बात को लेकर सहमति बनी थी कि लालू यादव प्रधानमंत्री पद या केंद्र में स्थापित होने में नीतीश कुमार की मदद करेंगे और इसके बदले वो तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएंगे.
हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने कन्वेनर बनने को लेकर कभी आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है पर वो संयोजक बनने के कितने इच्छुक थे, ये गठबंधन से जुड़ा हर शख्स जानता है. नीतीश कुमार ने कभी गठबंधन का चेयरमैन बनने की न इच्छा जताई न कोशिश की पर संयोजक बनने के लिए वो प्रयासरत रहे हैं.
31 अगस्त को मुंबई में अगली बैठक
बता दें कि 31 अगस्त को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की अगली बैठक होगी. ये बैठक दो दिनों तक चलेगी जिसमें संयोजक पद, सीट शेयरिंग से लेकर तमाम अन्य मुद्दों पर मंथन होगा.
इस मीटिंग में गठबंधन का नया लोगो भी लॉन्च किया जाना है. इसे लेकर गठबंधन के दलों में बातचीत भी चल रही है. इंडिया गठबंधन का लोगो कैसा होगा इसे लेकर उद्धव ठाकरे की पार्टी से जुड़े कुछ सूत्रों ने जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक, इस लोगों में तिरंगा के सभी रंग होंगे. भगवा, सफेद, नीला और हरा. यह लोगो इटैलिक फॉन्ट में होगा. इस प्रक्रिया में अबतक कुल 9 लोगो बनाए गए थे. लेकिन इनमें से सिर्फ एक लोगो ज्यादातर दलों को पसंद आया है.
कोई मेनिफेस्टो जारी नहीं होगा
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में विपक्षी गठबंधन का चुनावों में उतरते समय कोई मेनिफेस्टो नहीं होगा. हालांकि चुनावों से पहले एक जॉइंट एजेंडा जरूर जारी किया जाएगा. इसे लेकर भी मुंबई की बैठक में चर्चा होनी है. मुंबई बैठक में 'INDIA' गठबंधन का 6 पॉइंट का अजेंडा साझा किया जाएगा.
इस बैठक को लेकर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने बताया कि पूरे भारत से 38 प्रकाशन इस कार्यक्रम को कवर कर रहे हैं. इस मीटिंग को लेकर सभी दलों में उत्सुकता बनी हुई है. साथ ही संजय राउत ने बताया कि पूर्वोत्तर से कुछ नई पार्टियां भी हमारे गठबंधन में शामिल हो सकती हैं.'