scorecardresearch
 

विधायक के घर में चोरी, वॉशबेसिन तोड़कर सिर्फ नल उखाड़ ले गए चोर

बिहार की राजधानी पटना में राजद विधायक सत्तानन्द सम्बुद्ध उर्फ ललन के घर से चोरी का मामला सामने आया है. विधायक के सरकारी आवास से चोर सिर्फ नल चोरी करके फरार हो गए. दो दिन में दूसरी बार इस तरह की घटना हुई है. विधायक के सहयोगियों ने इस मामले में पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisement
X
विधायक के घर से नल चोरी
विधायक के घर से नल चोरी

बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान करने वाला मामला सामना आया है. यहां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक सत्तानन्द सम्बुद्ध उर्फ ललन यादव के सरकारी आवास से चोर कीमती सामान नहीं, बल्कि वॉशरूम में लगे नल की चोरी करके फरार हो गए. बताया जा रहा है कि चोरों ने पीछे की दीवार फांदकर दरवाजे को क्षतिग्रस्त करके घर में प्रवेश किया. इसके बाद घर के वॉशरूम में लगा वॉशबेसिन तोड़ा और फिर नल उखाड़कर ले गए.

घटना की जानकारी विधायक के सहयोगी विकास यादव ने पुलिस को दी और इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.

विधायक के सहयोगी विकास यादव ने बताया कि पिछले दो दिनों में दूसरी बार इस तरह की घटना हुई है. इससे पहले चोरी हुई तो हमने नल को ठीक करवा दिया था. मगर, चोरों ने एक बार फिर से दरवाजा तोड़ दिया और नल चुरा कर ले गए. 

कीमती सामान छोड़ नल चुरा ले गए चोर

उन्होंने कहा कि घर में कई कीमती समान है. लेकिन, चोरों ने उन्हें छुआ तक नहीं, वो हर बार नल चुराकर ले जाते हैं. इस इलाके मे कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है. यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से कैमरा लगवाने की जरूरत है.

इससे पहले विधायक सुधाकर सिंह के घर हुई थी चोरी

Advertisement

बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है. जब विधायक के सरकारी आवास पर नल की चोरी हुई है. कुछ महीने पहले राजद के विधायक सुधाकर सिंह के सरकारी आवास पर भी ऐसी ही घटना हुई थी. इसके बाद राजद विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने पटना स्थित अपने सरकारी फ्लैट में चोरी का मामला दर्ज कराया था. 

सुधाकर सिंह को कुछ समय पहले ही में 14/3 एमएलए फ्लैट आवंटित किया गया था. शिकायत के अनुसार घटना के वक्त सुधाकर सिंह फ्लैट में मौजूद नहीं थे और न ही घर का कोई और सदस्य वहां मौजूद था. घर में ताला लगा हुआ था. चोर घर से बल्ब और नल चोरी करके फरार हो गए थे और अब सुधाकर सिंह के आवास से सटे विधायक ललन यादव के आवास पर वैसी ही घटना हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement