scorecardresearch
 

पिता बने तेजस्वी, विधानसभा में मिठाई लेकर पहुंचे 'बड़े पापा' तेज प्रताप

लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में घिरे लालू परिवार के घर सोमवार को खुशियां आई हैं. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं. सोमवार को उनकी पत्नी राजश्री ने एक पुत्री को जन्म दिया है. पुत्री के जन्म अवसर पर 'बड़े पापा' तेज प्रताप बहुत खुश नजर आए. वह मिठाई लेकर विधानसभा पहुंचे और सभी के साथ इस खुशनुमा पल को शेयर किया.

Advertisement
X
तेज प्रताप (फाइल फोटो)
तेज प्रताप (फाइल फोटो)

बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू के छोटे लाल तेजस्वी यादव सोमवार को पिता बन गए हैं. उनके पिता बनते ही लालू परिवार में खुशी की लहर है. एक तरफ तेजस्वी यादव के ऊपर ईडी और सीबीआई ने शिकंजा कसा हुआ है तो दूसरी तरफ तेजस्वी के घर बेटी का आगमन हुआ है. तेजस्वी यादव के पिता बनते ही तेजस्वी की बहनों ने उन्हें बधाई देकर खुशियां मानना शुरू कर दिया था. अब तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने विधानसभा में खुशी जाहिर की है. बड़े पापा बनने के बाद लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव विधानसभा में मिठाई का डब्बा लेकर पहुंचे थे. यहां उन्होंने सबसे पहले पार्टी के नेता शक्ति सिंह यादव को मिठाई खिलाई. फिर एक-एक कर वहां मौजूद सभी लोगों और पत्रकारों को भी मिठाई खिलाई. तेज प्रताप यादव इस दौरान अपने छोटे भाई तेजस्वी को पिता बनने पर बधाई भी दे रहे थे और खुद भी खुशी जाहिर कर रहे थे.

घर में लक्ष्मी आई है, सारी परेशानी दूर हो जाएगी: तेज प्रताप

इस मौके पर खुशी से लबरेज तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नवरात्रि के वक्त मेरे घर में लक्ष्मी का आगमन हुआ है. लक्ष्मी के आगमन के साथ ही हमारे घर की सभी परेशानी खत्म हो जाएगी. तेज प्रताप यादव ने कहा कि घर में बेटी के आगमन से हमलोग बहुत खुश हैं. आप लोगों को अभी से ही बता देता हूं,आगे बहुत बड़ा भोज होगा,जलसा होगा. हमलोग मिलकर खुशी मनाएंगे.

तेजप्रताप ने खुशी में किया ट्वीट

इससे पहले तेज प्रताप यादव ने इस खुशी को ट्वीट के जरिए भी जाहिर किया था. उन्होंने लिखा कि "नवरात्र के इस पावन अवसर पर हमारे परिवार में नए सदस्य का आना इस बात का शुभ संकेत है कि शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा ने अपना आशीर्वाद दिया है. अब सारी परेशानियां जल्द दूर होंगी. मेरे अर्जुन को पुत्री धन प्राप्ति पर ढेरों बधाई." वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है. तेजस्वी यादव ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- "ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है."

Advertisement

तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव कई दिनों से दिल्ली में थीं. इस बीच सोमवार की सुबह खबर आई कि तेजस्वी यादव को बेटी हुई है. इस मौके पर अस्पताल में मीसा भारती समेत परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे. 
 

Advertisement
Advertisement