scorecardresearch
 

बिहार में बैंगन लूट का VIDEO, सड़क पर पलटा वाहन और टूट पड़े लोग

बिहार के सुपौल में सड़क हादसे में बैंगन से भरा एक वाहन पलट गया. इसकी जानकारी मिलते ही बैंगन लूटने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. वाहन चालक लोगों को मना करता रहा, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. इस दौरान चालक ने अपनी आपबीती सुनाई.

Advertisement
X
वाहन पलटने के बाद बैंगन उठाकर ले जाते लोग
वाहन पलटने के बाद बैंगन उठाकर ले जाते लोग

बिहार के सुपौल जिले में हैरान कर देने वाली घटना हुई है. एक पेट्रोल पंप के पास एक गाड़ी (पिकअप) पलट गई. इसमें बैंगन भरे हुए थे. इसकी जानकारी मिलते ही लोग बैंगने लूटने के लिए उमड़ पड़े. इसमें महिलाओं और पुरुषों के साथ ही बच्चे भी पीछे नहीं रहे. 

गौरतलब है कि पिपरा थाना क्षेत्र के लिटियाही चौक के पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप वाहन के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया. उसे बचाने के दौरान वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया.

जो जितने बैंगन उठा सकता था ले गया

इसके बाद उसमें भरे बैंगन सड़क पर बिखर गए. देखते ही देखते लोगों में बैंगन लूटने की होड़ लग गई. जो जितने बैंगन उठा सकता था, ले गया. इससे भी हैरानी वाली बात तो ये है कि कई लोग बैंगन से भरे बोरे साइकिल पर रखकर ले गए. 

वाहन पलटने के बाद बैंगन उठाकर ले जाते लोग

लोग बैंगन लूटने के लिए उमड़ पड़े

पिकअप चालक पंकज कुमार ने बताया कि दलसिंहसराय से बैंगन लोड करके अररिया जा रहा था. रास्ते में एक बाइक सवार को बचाने के समय गाड़ी पलट गई. इसके बाद लोग बैंगन लूटने के लिए उमड़ पड़े. मना करने के बावजूद लोग कई क्विंटल बैंगन आंखों के सामने लेकर भाग गए.

Advertisement
वाहन पलटने के बाद बैंगन उठाकर ले जाते लोग

कई लोग साइकिल पर रखकर ले गए

कहा कि मदद करने के बजाय लोग बैंगन लूटने में मस्त रहे. कई लोग बैंगन से भरे बोरे साइकिल पर रखकर ले गए तो कई लोग सिर पर रखकर.

पुलिस के पहुंचते ही भाग खड़े हुए

इस बैंगन लूट की सूचना उसने पिपरा थाना पुलिस को दी. पुलिस पहुंचने पर लोग भाग खड़े हुए. थाने के ASIने बताया कि गाड़ी पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ पहुंची थी. बैंगन लूटने की बात सामने आई है. चालक सहित सभी लोग सुरक्षित हैं.

(इनपुट - रामचंद्र मेहता)

 

Advertisement
Advertisement