बिहार के बेगूसराय जिले के नगर थाना अंतर्गत चक्की रोड स्थित एक मसाला फैक्ट्री में रविवार को अचानक आग लग जाने से पांच से छह लाख रुपये मूल्य का मसाला और अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गया.
नगर थाना प्रभारी ललन कुमार ने संभावना जतायी है कि उक्त मसाला फैक्ट्री में बिजली शॉट सर्किट होने के कारण आग लगी होगी.
मसाला फैक्ट्री के संचालक गोरे लाल ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने की सूचना उन्हें फैक्ट्री के समीप रहने वालों ने फोन पर दी और वे जब घटनास्थल पहुंचे तो वहां सभी सामान जलकर नष्ट हो चुका था जिसकी सूचना पुलिस को दिए जाने पर अग्निशमन दस्ता ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.