scorecardresearch
 

ATM के पास जरा सी चूक, फिर अकाउंट से निकल गए डेढ़ लाख रुपये

बेगूसराय में साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठग गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एटीएम कार्ड और पासबुक बरामद की है. गिरोह ने बेगूसराय में एटीएम कार्ड बदलकर करीब डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी. पुलिस का कहना है कि गिरोह के तीन अन्य लोगों की पहचान की गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम काम कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

बिहार के बेगूसराय में पहली बार साइबर थाना खुलने के बाद पुलिस ने साइबर ठग गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना को पटना जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एटीएम कार्ड और पासबुक बरामद की है. गिरोह ने बेगूसराय में एटीएम कार्ड बदलकर करीब डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी.

दरअसल, बेगूसराय में दो माह पहले साइबर थाने की शुरुआत की गई थी. साइबर थाने के उद्घाटन के साथ ही इस साल 20 अगस्त को पहला मामला दर्ज हुआ था. जानकारी के मुताबिक, पश्चिम चंपारण के रहने वाले कुंदन ठाकुर ट्रैफिक चौक पर यूको बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गए थे. इस दौरान धोखे से बदमाशों ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और डेढ़ लाख रुपए निकाल ली.

दो महीने के जांच के बाद आरोपी गिरफ्तार

साइबर ठग के रुपये निकलते ही कुंदन ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने साइबर विभाग के डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इसके बाद टीम ने दो महीने के तकनीकी जांच के बाद पटना के बख्तियारपुर से मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है.

मामले में एसपी ने कही ये बात

Advertisement

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मनीष कुमार अपने साथियों के साथ एटीएम मशीन के पास रहते हैं. इस दौरान जब कोई ग्राहक एटीएम से रुपये निकालने आता है, तो गैंग के लोग धक्का देकर एटीएम धोखे से बदल लेता है और फिर वह मशीन से स्वेप कर राशि निकाल लेता है. गैंग के सदस्य के गिरफ्तारी से साइबर ठगी के मामले में कमी आएगी. इसके तीन अन्य साथियों की भी पहचान कर ली गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम काम कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement