RJD MLC सुनील कुमार सिंह लगातार विवादों में बने हुए हैं. अब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें पर वह केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के साथ मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि सुनील कुमार सिंह और गिरिराज सिंह की मुलाकात की तस्वीरें 2 दिन पुरानी हैं, जब सुनील कुमार सिंह गिरिराज सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे. दरअसल, हाल में ही गिरिराज सिंह के घुटनों का ऑपरेशन हुआ है, जिसके बाद वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.
सुनील कुमार सिंह और गिरिराज सिंह की मुलाकात की तस्वीरें तब वायरल हुई हैं, जब कुछ ही दिन पहले सुनील कुमार सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी दिल्ली में सहकारिता से जुड़े एक कार्यक्रम में मुलाकात की थी और उसकी तस्वीर उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की थी.
सुनील कुमार सिंह और अमित शाह की तस्वीरों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतने नाराज हुए कि बीते दिनों बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान हुई महागठबंधन की बैठक में उन्होंने सुनील कुमार सिंह को फटकारा. साथ ही आरोप लगाया कि वह बीजेपी के संपर्क में है और अमित शाह के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं.
सुनील कुमार सिंह की लगातार बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात करने और तस्वीरों के वायरल होने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या सुनील कुमार सिंह आरजेडी में कोई बड़ी बगावत करने के मूड में हैं या फिर उनके निशाने पर कोई और है?
सूत्रों की मानें तो सुनील कुमार सिंह अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. बीते दिनों 23 जुलाई को सुनील कुमार सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर महाबलीपुरम की एक तस्वीर साझा की थी, जब वह वहां काम के सिलसिले में गए थे.
इसी दौरान महाबलीपुरम में समुद्र के किनारे उन्होंने एक तस्वीर खिंचवाई थी और फेसबुक पर लिखा कि 'समुद्र की लहरें गिनकर संतोष कर रहा हूं क्योंकि बिहार जो पंजाब और हरियाणा की तरह चारों तरफ से जमीन से लॉक राज्य है, जहां इंडस्ट्री नहीं लग सकती है. आरजेडी एमएलसी ने इस पोस्ट के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार पर हमला बोला था, जो पहले कई बार बिहार में विकास की गति तेज नहीं होने की वजह बिहार को लैंडलॉक्ड राज्य होने को बताते रहे हैं.