scorecardresearch
 

रामविलास की बरसी पर कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे नीतीश, चिराग की बैठक में निंदा प्रस्ताव पास

चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार भले ही मुझसे नहीं मिलते लेकिन मेरे पिता के पुण्यतिथि कार्यक्रम में आते तो सही. उनका दिल करता तो मुझे लात मार देते. हम फिर भी उनके पांव छूते.

Advertisement
X
नीतीश कुमार (फाइल फोटोः पीटीआई)
नीतीश कुमार (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेणु कुशवाहा ने पेश किया प्रस्ताव
  • नीतीश पर जमकर बरसे चिराग

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के संस्थापक रामविलास पासवान की पहली बरसी पर 12 सितंबर को उनके पुत्र चिराग पासवान ने बिहार की राजधानी पटना में कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और विभिन्न दलों के नेता पहुंचे लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी ने दूरी बना ली. न तो नीतीश कुमार पहुंचे और ना ही उनकी पार्टी का कोई अन्य नेता.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रामविलास पासवान की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को लेकर चिराग पासवान के गुट वाली एलजेपी में नाराजगी है. सोमवार को चिराग पासवान के घर पर हुई एक बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. चिराग के घर पर एलजेपी के जिलाध्यक्ष और पूर्व प्रत्याशियों की बैठक हुई जिसमें पार्टी की वरिष्ठ नेता रेणु कुशवाहा ने रामविलास पासवान की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में नीतीश के शिरकत नहीं करने को लेकर निंदा प्रस्ताव पेश किया.

निंदा प्रस्ताव पेश करते हुए रेणु कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार का रामविलास पासवान को उनकी बरसी पर श्रद्धांजलि देने के लिए न आना बिहार की अस्मिता से खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि इससे बिहार के लोगों की भावना को ठेस पहुंची है. इसीलिए हम पार्टी की तरफ से आज नीतीश कुमार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हैं क्योंकि इस हरकत के लिए उनकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है.

Advertisement

सीएम नीतीश पर बरसे चिराग

चिराग पासवान ने अपने पिता के निधन की पहली बरसी पर सीएम नीतीश के पटना में होते हुए भी दूरी बनाने के लिए जमकर निशाना साधा. सीएम नीतीश पर बरसते हुए चिराग ने सवाल उठाया कि पटना में मौजूद होते हुए भी आखिर नीतीश कुमार कार्यक्रम में क्यों शामिल नहीं हुए? चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार भले ही मुझसे नहीं मिलते लेकिन मेरे पिता के पुण्यतिथि कार्यक्रम में आते तो सही. उनका दिल करता तो मुझे लात मार देते. हम फिर भी उनके पांव छूते.

ये भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने चिराग को लिखा पत्र, रामविलास पासवान को बताया बिहार का गौरव

उन्होंने सवाल उठाया कि नीतीश कुमार आखिर किसका अपमान कर रहे हैं. हमारे नेता का अपमान कर रहे हैं, हमारी जाति का अपमान कर रहे हैं. चिराग ने कहा कि उनमें आस्था रखने वालों का अपमान कर रहे हैं और उनके परिवार वालों का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बताएं कि रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में न आने की आखिर क्या वजह थी.

 

Advertisement
Advertisement