अपने नेताओं के स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ता इतने उत्सुक हुए कि एयरपोर्ट की सुरक्षा को ताक पर रखकर रनवे तक जा पहुंचे. वाकया पटना एयरपोर्ट का है जहां शुक्रवार को मोदी कैबिनेट में शामिल तीन मंत्री शपथ लेने के बाद पटना वापस पहुंचे थे.
बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद शुक्रवार को पहली बार पटना पहुंचे बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी, गिरिराज सिंह और रामकृपाल यादव के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. लेकिन मंत्रियों के पहुंचते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट की सुरक्षा की धज्जियां उड़ा दीं. मंत्रियों के स्वागत में मौजूद भीड़ इस कदर बेकाबू हो गई कि वो सुरक्षा घेरे को लांघते हुए रनवे के करीब जा पहुंचे.
दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ताओं को मंत्रियों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के अंदर स्टेट हैंगर तक जाने की अनुमति दी गई थी. आमतौर पर यहां छोटे एयरक्राफ्ट को पार्क किया जाता है. लेकिन जैसे ही मंत्रियों का जहाज उतरा वैसे ही भीड़ बेकाबू हो गई. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभालने की कोशिश की. मामले की गंभीरता देखते हुए बीजेपी मंत्रियों ने खुद मोर्चा संभाला और पैदल के बजाय बस में बैठकर भीड़ तक पहुंचे. मंत्रियों ने जैसे तैसे भीड़ को समझाकर स्थिति को संभाला.
बीजेपी कार्यकर्ताओं की इस हरकत के बाद पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. ये सवाल उठने लगे हैं कि एयपोर्ट पर इतनी भीड़ होने के बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए गए.