scorecardresearch
 

Patna: सड़क हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की मौत, जीप में पीछे से मारी अनियंत्रित वाहन ने टक्कर

यह टक्कर पुलिस की जीप में पीछे से मारी है, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया. यह घटना सुबह तकरीबन 4:30 बजे की है.

Advertisement
X
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन.  (फोटो: वीडियो ग्रैब)
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन. (फोटो: वीडियो ग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पटना के बेउर जेल इलाके में हुआ हादसा
  • दो पुलिसकर्मी घटना में हो गए घायल

बिहार की राजधानी पटना (Patna) के बेउर जेल इलाके में अनियंत्रित वाहन ने पुलिस जीप में टक्कर मार दी. यह टक्कर पुलिस की जीप में पीछे से लगी, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.

वहीं इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया. यह घटना सुबह तकरीबन 4:30 बजे की है. टक्कर मारने के बाद हाइवा भी पलट गया.

जानकारी के अनुसार, पटना में पुलिसकर्मी जीप में सवार होकर गश्ती पर निकले थे. इसी दौरान आज मंगलवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे बेउर जेल क्षेत्र में यह भयानक हादसा हो गया. यहां पुलिस की जीप के पीछे से आ रहे एक हाइवा वाहन ने जीप में जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर मारने के बाद हाइवा वाहन भी पलट गया. घटना में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची नजदीकी थाने की पुलिस ने घटना का जायजा लिया.

Advertisement
Advertisement