
बिहार का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट एक बार फिर गंगा में तैरने को तैयार है. पांच साल बाद बिहार की राजधानी पटना में लोग फिर से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का आनंद उठा सकेंगे. ये पटना के एनआईटी घाट पर कोलकाता से बनकर आ गया है. बता दें कि इस रेस्टोरेंट में खराबी आ गई थी जिसे मरम्मत के लिए भेज दिया गया था. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इसे फिर से शुरू करने का फैसला किया है.
सरकार द्वारा इसे कोलकाता भेजकर मरम्मत का काम करवाया गया. ये काम IIT खड़कपुर के इंजीनियरों ने किया है जो अब तैयार है. गंगा में सैर करने के लिए साल 2009 में बिहार सरकार ने इसे 2 करोड़ में खरीदा था लेकिन 2017 के बाद इसमें खराबी हुई और इसका चलना बंद हो गया. पर्यटन को ध्यान में रखते हुए इसे एक बार फिर चलाने का फैसला किया गया.

अब ये 14 जनवरी के बाद कभी भी यात्रियों के लिए चलाया जा सकता है. इसमें रिंग सेरेमनी, बर्थडे पार्टी या किसी और तरह की पार्टी के लिए भी पूरी बोट को बुक कराया जा सकता है. इसमें 75 लोगो की कैपिसिटी है जो गंगा की लहरों पर घूमने का साथ-साथ रेस्टोरेंट का भी आनंद ले सकते हैं.

बता दें दुनियाभर में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का खूब चलन है. लोग पानी के बीच रहने और खाने-पीने का खूब शौक रखते हैं. भारत के भी कई राज्यों में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट चल रहे हैं, जो लोगों को खूब लुभाते हैं. इसमें कश्मीर की हाउस बोट दुनियाभर में चर्चित हैं. नदी या समुद्र के किनारे बसे शहरों में सरकार द्वारा इसकी शुरुआत कर सैर-सपाटे को बढ़ावा दिया जाता है, अब बिहार भी इस दिशा में आगे बढ़ रहा है.
(पटना से सुजीत गुप्ता की रिपॉर्ट)