बिहार के गया में मंगलवार की सुबह जेडीयू नेता अभय कुशवाहा के घर पार्सल बम विस्फोट हो गया. इसमें उनके नौकर की मौत हो गई और चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसको अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. विस्फोट के समय कुशवाहा दिल्ली में थे.
जानकारी के मुताबिक, गया में जेडीयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा का घर है. मंगलवार की सुबह उनके घर पर किसी अंजान शख्स ने एक पार्सल भेजा. नौकर संतोष ने सुबह 6 बजे दरवाजे से इस पार्सल को उठाया. उसने जैसे पार्सल खोला विस्फोट हो गया. इसमें उसकी मौत हो गई, वहीं कुशवाहा के चचेरे भाई जयहिंद गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के समय कुशवाहा घर पर नहीं थे. वह दिल्ली में हैं.
पुलिस के मुताबिक, इस घटना से संबंध में केस दर्ज करके तहकीकात शुरू कर दी गई है. पता लगाया जा रहा है कि सोमवार की रात कुशवाहा के घर पर पार्सल किसने भेजा था. जयहिंद का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.