scorecardresearch
 

तृणमूल नेता ने घर में रखे थे बम, ब्लास्ट में पत्नी की मौत

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक तृणमूल कांग्रेस नेता के घर बम ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट में TMC के स्थानीय नेता बुरो हांसदा की पत्नी चुमकी हांसदा की मौत हो गई, जबकि स्वयं बुरो घायल हो गए हैं.

Advertisement
X
Bomb Blast (Representational Image)
Bomb Blast (Representational Image)

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक तृणमूल कांग्रेस नेता के घर बम ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट में TMC के स्थानीय नेता बुरो हांसदा की पत्नी चुमकी हांसदा की मौत हो गई, जबकि स्वयं बुरो घायल हो गए है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आरोप है कि बुरो हांसदा और उनकी पत्नी अपने ही घर में बम रखे हुए थे. दुर्घटनावश उनके घर में ही ब्लास्ट हो गया और चुमकी हांसदा की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार की रात करीब 2 से 3 के बीच घटी है.

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बीरभूम में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पें हो रही हैं. तीन-चार दिन पहले दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता एक दूसरे पर गोलीबारी करते और बम फेंकते भी देखे गए थे.

Advertisement
Advertisement