बिहार के दरभंगा में जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमला बोला है. उन्होंने कहा अगर, बिहार में अपराधी और अपराध खत्म करना है, तो मुख्यमंत्री DGP को स्वतंत्र रूप से काम करने की छूट दें. उन्होंने बढ़ते अपराध को लेकर 17 अगस्त को मुजफ्फरपुर बंद करने की घोषणा की. साथ ही राजभवन तक मार्च करने की बात कही.
दरअसल, दरभंगा पहुंचे पप्पू यादव मीडिया से बात करते हुए कहा कि DGP पर कितना राजनीतिक दबाव है, इसका तो पता नहीं. मगर, मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों का एक टीम है, जो DGP के अगल-बगल रहती है. इस वजह से DGP चाह कर भी सही काम नहीं कर पा रहे हैं. नीतीश कुमार जिस तरह से अपराधियों को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं, ऐसे में डीजीपी को स्वतंत्र करना होगा.
'एसपी ने 50 लाख रुपये लेकर जमीन कब्जा कराई'
पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर में हुई एक के बाद एक कई हत्याओं पर नाराजगी प्रकट की. साथ ही मुजफ्फरपुर एसपी जयकांत का नाम लेते हुए बड़ा आरोप भी लगाया. उन्होंने चंदन और मंटू शर्मा के बयान का हवाला देते हुए एसपी जयकांत पर आरोप लगाया कि 50 लाख रुपये लेकर उन्होंने एक होटल की जमीन कब्जा कराई है.
प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड
बता दें कि बीते महीने मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत 5 लोगों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. इसमें आशुतोष शाही समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. आशुतोष नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी हाई स्कूल चंद वारा के पास अपने वकील के घर पर थे. उसी वक्त बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था.