scorecardresearch
 

नीतीश सरकार के सत्ता संभालने के 12 दिन बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 39 अधिकारियों के तबादले का हुक्म

नीतीश कुमार की सरकार ने गुरुवार को थोक भाव में तबादले का हुक्म दिया. एक दिन में ही 11 आईपीएस और 28 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फाइल फोटो
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फाइल फोटो

बिहार में नीतीश सरकार के फिर से सत्ता संभालने के दो हफ्ते के अंदर ही प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले का दौर शुरू हो गया है. नीतीश कुमार की सरकार ने गुरुवार को थोक भाव में तबादले का हुक्म दिया. एक दिन में ही 11 आईपीएस और 28 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया.

मनु महाराज फिर पटना के एसएसपी
नई सरकार के आने के बाद बड़े प्रशासनिक फैसले में जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें मनु महाराज का नाम भी शामिल है. मनु महाराज को फिर से पटना का एसएसपी बना दिया गया है. वे विकास वैभव की जगह लेंगे. मनु महाराज काफी तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी माने जाते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पसंद भी. विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने मनु महाराज का ट्रांसफर कर दिया था.

Advertisement

पटना के डीएम भी हटाए गए
28 आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. पटना के डीएम भी बदले गए हैं. पटना की डीएम प्रतिमा सतीश वर्मा का तबादला करते हुए बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन में अपर निदेशक बनाया गया है. गया के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल को पटना का डीएम नियुक्त किया गया है. निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन को नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.

इन जिलों के बदले गए अधिकारी
11 जिलों को नए डीएम मिले हैं, जबकि पांच जिलों में पुलिस कप्तान के पद पर नए चेहरे तैनात कर दिए गए हैं. पटना, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, गया, कैमूर, रोहतास, लखीसराय, दरभंगा, सुपौल और किशनगंज के जिलाधिकारी बदल दिए गए हैं. नौगछिया, बगहा, पटना सिटी, आरा, बाढ़, जहानाबाद, मोहनिया और मुजफ्फरपुर (पश्चिम) के अनुमंडल पदाधिकारियों (एसडीओ) का भी तबादला किया गया है.

कई जिलों में नए पुलिस कप्तान
पटना के साथ गया, सुपौल, लखीसराय और शिवहर के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं. गया के एसएसपी रहे मनु महाराज को फिर से पटना का एसएसपी बनाया गया है. पटना के एसएसपी रहे विकास वैभव को पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) का सहायक बनाकर एआइजी के रूप में तैनात किया गया है. बीएमपी-1 के समादेष्टा रहे ललन मोहन प्रसाद को पटना का ग्रामीण एसपी बनाया गया है. आर्थिक अपराध इकाई में एसपी रहे कुमार एकले को सुपौल का नया एसपी बनाया गया है. सुपौल की एसपी किम को कटिहार स्थित बीएमपी-7 का समादेष्टा बनाया गया है. गया के एसएसपी के रूप में गरिमा मल्लिक की तैनाती की गई है.

Advertisement
Advertisement