बिहार की 10 सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली सफलता के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और महागठबंधन के सूत्रधार रहे नीतीश कुमार ने बीजेपी की आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उपचुनाव के नतीजों से स्पष्ट है कि बिहार विभाजनकारी राजनीति को स्वीकार करने को तैयार नहीं है. मतगणना के बाद स्पष्ट हुए परिणाम के बाद नीतीश कुमार ने लालू यादव के साथ गठबंधन को आगे भी बनाए रखने के संकेत दिए और कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर हमें विश्लेषण और तैयारी करनी होगी.'
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'बिहार की मालिक 'जनता' को महागठबंधन प्रत्याशियों को जिताने के लिए हार्दिक धन्यवाद. मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में हुई भूल को सुधारा.'
नतीजों पर बोलते हुए नीतीश ने कहा, 'सीटों के बारे में और बेहतर तरीके से प्रबंध करते, तो परिणाम और बेहतर हो सकते थे. यह शुरुआती प्रयोग था, जिस पर सबकी निगाहें थी, तो यह पूरे तौर पर कहा जा सकता है कि यह प्रयोग कारगर रहा.'
पूर्व के वर्षों में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चलाने वाले नीतीश ने कहा, 'लोकसभा चुनाव में जनता का मिजाज जिन भी कारणों से बदला हो और दिल्ली में सरकार बन गई हो, लेकिन जो काम हो रहा है उसकी चर्चा होने लगी है. ये पहला स्टेज है और आगे और भी बेहतर होगा. महागठबंधन सभी धर्मों और लोगों को साथ लेकर चलेगा.'
उन्होंने कहा, 'यह संभवत पहला चुनाव था, जिस पर सबसे ज्यादा लिखा गया. बिहार के साथ ही पूरे देश की नजर इस पर थी.' चुनाव परिणामों से साफ है कि जनता समरसता और सद्भाव चाहती है. विकास को लेकर जनता की आकांक्षाएं है, जो काम हुआ है उसके मुकाबले हमें आगे और भी काम करना होगा.
बिहार उपचुनाव में जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन को मिली सफलता से उत्साहित शरद यादव ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए अब देश भर में महागठबंधन करेंगे.
उधर, बीजेपी के शाहनवाज हुसैन ने बिहार में पार्टी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'ये सही है कि दो ऐसे नेता, जो एक दूसरे के खिलाफ आक्रोश रखते थे, एक हुए और रिजल्ट उनके पक्ष में आए हैं. इस गठबंधन को अगले चुनाव में हम गंभीरता से लेंगे.'
हालांकि शाहनवाज ने जोर देते हुए कहा, 'ये वोट नरेंद्र मोदी के नाम पर नहीं था, ये राज्य का चुनाव था और जिम्मेदारी हम सब अपने कंधों पर लेंगे. ये कैसा गठबंधन है जिसकी नीति और नेता तय नहीं है.'
बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में उपचुनाव लड़ने वाली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने हार स्वीकार करते हुए कहा, 'बिहार में एनडीए नेतृत्व को लेकर कुछ समस्या थी, कुछ गलतियां हुई है. हमें इन्हें सुधारना होगा. आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हमें सतर्क रहना होगा.'