scorecardresearch
 

मांग में सिंदूर भरते ही खत्म हुआ प्यार, नालंदा में प्रेमी जोड़े का हाई वोल्टेज ड्रामा

बिहार शरीफ में प्रेम प्रसंग का अजीब मामला सामने आया है. यहां प्रेमिका से शादी रचाने के बाद युवक मौके से फरार हो गया. प्रेमिका का कहना है कि प्रेमी ने खुद ही कॉल करके बुलाया था. फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया गया है.

Advertisement
X
6 महीने पहले फेसबुक पर हुई थी मुलाकात.
6 महीने पहले फेसबुक पर हुई थी मुलाकात.

बिहार के नालंदा में एक प्रेमी जोड़े का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए 6 महीने पहले हुआ प्यार मांग में सिंदूर भरते ही खत्म हो गया. दरअसल, अस्थावां थाना क्षेत्र के मोहनी गांव का रहने वाला ज्ञानी कुमार अपनी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए बिहार शरीफ स्थित एक सेंटर लाया था.

Advertisement

यहां उसने अपनी प्रेमिका रहुई थाना क्षेत्र के मननकी गांव निवासी गुड़िया कुमारी को भी मिलने के लिए बुलाया. जिसकी भनक लड़की के परिवार वालों को लग गई. उसके बाद लड़की के घरवालों ने दोनों को देख लिया और उनकी शादी करवा दी. हालांकि, लड़के के परिवार वालों को जब इस बात की भनक लगी तो उन लोगों ने शादी का विरोध किया.

लड़के ने उस समय सीधे कह दिया कि वह इस शादी के लिए राजी नहीं था. उसकी जबरदस्ती शादी करवाई गई है. फिर वह मौका पाकर वहां से फरार हो गया. प्रेमी ज्ञानी कुमार की मानें तो वह अपनी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए बिहार शरीफ लाया था. तभी उसे जबरदस्ती लड़की के परिवार वालों ने बाइक पर बैठाया और कोर्ट लेकर पहुंचे. यहां उन्होंने उसकी शादी जबरदस्ती उसकी प्रेमिका से करवा दी. लड़की की मांग में सिंदूर भी डलवाया. ज्ञानी कुमार ने कहा कि वह यह शादी नहीं करना चाहता था.

Advertisement

वहीं, लड़की का कहना है कि 6 महीने पूर्व फेसबुक से उन लोगों की दोस्ती हुई थी. जिसके बाद घंटों दोनों में बातचीत होने लगी. शनिवार को उसके प्रेमी ज्ञानी ने उसे फोन करके मिलने के लिए बुलाया. ज्ञानी कुमार काम के सिलसिले में बाहर जाने वाला था इसलिए मैंने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा. जिसके बाद ज्ञानी ने भी शादी करने के लिए हामी भर दी.

प्रेमिका ने बताया कि दोनों ने आपसी रजामंदी से एक दूसरे से शादी की है. लेकिन जैसे ही इस बात की भनक उसके माता-पिता को लगी तो वे भी यहां आ पहुंचे. उन्होंने शादी का विरोध किया और मौका देखकर ज्ञानी वहां से फरार हो गया. जिसके बाद लड़की वाले भी उसकी खोज में निकल पड़े. अभी भी लड़के को ढूंढा जा रहा है. 

उधर, नगर थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. मामला दर्ज करवाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement