scorecardresearch
 

बहन की लव मैरिज से भड़के भाइयों ने लड़की के ससुर को मार दी गोली

मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा में 62 साल के अधेड़ को तीन स्कूटी सवार हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अधेड़ उम्र से व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया. मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के किला बांध रोड का है. जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले 62 वर्षीय सैयद मुजाहिद शनिवार रात को मस्जिद से घर लौट रहे थे. तभी स्कूटी सवार तीन युवकों ने उन पर गोली चला दी और वहां से फरार हो गए.

इससे मुजाहिद वहीं गिर पड़े. आस-पास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और घायल मुजाहिद को बैरिया स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टरों के मुताबिक, घायल की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने भी मामला दर्ज करके घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है.

बताया जा रहा है कि गोली मारने वाले युवक मुजाहिद के बेटे के दो साले और एक उनका दोस्त है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, सैयद मुजाहिद के बेटे आशु अली ने एक साल पहले मोहल्ले की ही एक युवती से प्रेम विवाह किया था, जिससे युवती के परिजन काफी नाराज थे. इसको लेकर दोनों परिवार के बीच लड़ाई चल रही थी.

हमलावरों की पहचान
थानेदार संतोष रजक ने बताया कि पीड़ित पक्ष के मुताबिक, आशु के ससुराल वाले शादी के बाद से ही उनके परिवार को मार डालने की धमकी दे रहे थे. शनिवार की रात को जब मुजाहिद मस्जिद से घर लौट रहे थे. तभी हमलावरों ने उन पर गोली चला दी. फिलहाल पुलिस हमला करने वाले आशु के सालों बिट्टू फरहान, अरमान और उनके एक दोस्त को ढूंढ रही है.

Advertisement
Advertisement