scorecardresearch
 

दंगों के मरहम पर नीतीश का मास्टर स्ट्रोक, दंगों की मुआवजा राशि पांच गुना बढ़ाई

मुजफ्फरनगर हिंसा के बाद से ही नीतीश कुमार सांप्रदायिक हिंसा से निबटने के मामलों में दूसरे नेताओं से लीड लेने में जुट गए हैं. नीतीश सरकार ने सांप्रदायिक दंगों में मौत की मआवजा राशि बढ़ाकर पांच गुना कर दी है. यानी अगर बिहार मे सांप्रदायिक हिंसा में मौतें हुई तो पीड़ित परिवार को मुआवजा एक लाख से बढ़कर पांच लाख मिलेगा. नीतीश सरकार ने इसका फैसला मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

मुजफ्फरनगर हिंसा के बाद से ही नीतीश कुमार सांप्रदायिक हिंसा से निबटने के मामलों में दूसरे नेताओं से लीड लेने में जुट गए हैं. नीतीश सरकार ने सांप्रदायिक दंगों में मौत की मआवजा राशि बढ़ाकर पांच गुना कर दी है. यानी अगर बिहार मे सांप्रदायिक हिंसा में मौतें हुई तो पीड़ित परिवार को मुआवजा एक लाख से बढ़कर पांच लाख मिलेगा. नीतीश सरकार ने इसका फैसला मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया.

राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक में जिस तरह से नीतीश कुमार ने सांप्रदायिक दंगों पर कड़ाई से लगाम लगाने की जरूरत पर जोर दिया और मुजफ्फरनगर जैसे दंगे ना दुहराए जाएं, उसके लिए उपाय सुझाए, साफ था कि नीतीश इस मसले पर लीड लेते दिखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. दंगों में 5 लाख का मुआवजा पूरे देश में सबसे ज्यादा होगा. गौरतलब है कि नीतीश कुमार पहले ही राजनीति से प्रेरित धार्मिक यात्राओं पर कड़ाई से रोक लगाने की मांग कर चुके हैं.

Advertisement

साथ ही बिहार में हर जिले में दंगा निरोधक दस्ता तैनात करने की वकालत कर चुके हैं. ऐसे में राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक से लौटकर जिस तरह से नीतीश ने ये फैसला लिया है, साफ है वो सांप्रदायिक हिंसा पर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ-साथ जख्मों पर मरहम लगाने वालों में भी देश में सबसे आगे दिखना चाहते हैं. यही वजह है मुआवजे की ये राशि देश के किसी भी राज्य के मुकाबले सबसे ज्यादा होगी.

बहरहाल बिहार में मुस्लिम वोटों पर चल रही मारामारी को देखते हुए नीतीश, लालू से बड़े चैंपियन बनने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे. हालांकि सरकार ने इस मुआवजा नीति के ऐलान में दंगो के अलावा आतंकवाद और उग्रवादी हमलों में मारे जाने वालों को भी इतनी ही मुआवजा राशि देने का ऐलान किया.

Advertisement
Advertisement