scorecardresearch
 

लालू की जुबानी, नोटबंदी के 15 साइड इफेक्ट की कहानी

नोटबंदी का विरोध करने वाले राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक तरफ जहां नोटबंदी को पूरी तरीके से असफल बताया है वहीं दूसरी ओर इसको लेकर आंदोलन की शुरुआत 28 दिसंबर को करेंगे.मगर उससे पहले लालू प्रसाद ने आम जनता और अपने कार्यकर्ताओं को जागरुक करने के लिए नोटबंदी से होने वाले 15 साइड इफेक्ट्स का मंत्र दिया है.

Advertisement
X
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

नोटबंदी का विरोध करने वाले राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक तरफ जहां नोटबंदी को पूरी तरीके से असफल बताया है वहीं दूसरी ओर इसको लेकर आंदोलन की शुरुआत 28 दिसंबर को करेंगे. मगर उससे पहले लालू प्रसाद ने आम जनता और अपने कार्यकर्ताओं को जागरुक करने के लिए नोटबंदी से होने वाले 15 साइड इफेक्ट्स का मंत्र दिया है.

1. 22 करोड़ लोगों की नौकरी छीनी.

2. देश में सैकड़ों मौत.

3. किसान, मजदूर और गरीब परेशान.

4. अर्थ व्यवस्था चौपट.

5. व्यापार खत्म, व्यापारी त्रस्त.

6. किसानों की बंपर फसल खराब.

7. रोजगार, उत्पादन, खपत और निवेश में भारी कमी.

8. देश में गैर संगठित क्षेत्र में कार्यरत 94% लोगों का रोज़गार खतरे में.

9. नकदी के रुप में प्रयोग होने वाला हर नोट काला धन नहीं होता, ज्यादातर वह पैसा है, जिस पर टैक्स दिया जा चुका है.

Advertisement

10. नोट का रंग और आकार बदलने से कालाधन और भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा.

11. आर्थिक व्यवस्था ठप है और फुटकर व्यापारी मरने की कगार पर.

12. काला धन निकलवाने में असफल.

13. 30 करोड़ रुपये के नकली नोट खत्म करने के लिए 42000 करोड़ नए नोट छापने का देश पर आदेश खर्च.

14. भारत में केवल 4 फ़ीसदी कालाधन नकदी में है और बाकी 96 प्रतिशत काले धन को छुपाने के लिए नोट बनाने का नाटक.

15. विगत 2.5 सालों में लाखों-करोड़ काला धन विदेशों में भिजवाने के बाद नोटबंदी का दिखावा.

 

Advertisement
Advertisement