बिहार के जमुई में सीरियल किसर गिरोह (Serial Killer Gang) का भंडाफोड़ किया है. रविवार देर रात पुलिस ने इस गिरोह के लीडर और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, ये सभी दिन के समय महिलाओं से छेड़खानी करते हैं और रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.
दरअसल, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महिसौढी बाबू टोला में रेड मारी थी. पुलिस ने यह रेड चोरी के सामान की बरामदगी के लिए मारी थी. यहीं पर पुलिस के हत्थे सीरियल किसर गिरोह का लीडर चढ़ गया. साथ ही उसके 4 साथियों को भी गिरफ्तार किया है. बता दें, यह गिरोह कई दिनों से लोगों के साथ-साथ पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना हुआ था. सीरिलयल किसर गैंग के लीडर की पहचान महिसौढ़ी मुहल्ला निवासी मो. अकरम के रूप में हुई है.
आपके शहर में घूम रहा है सीरियल किसर, वो पीछे से आता है और किस कर के भाग जाता है।
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) March 13, 2023
जमुई के सदर अस्पताल में अगर इलाज कराने जा रहे हैं तो पहले इस वीडियो पर डाल लें नज़र।#Jamui #Hospital #ViralVideo #SerialKisser pic.twitter.com/F60AX6hjiy
इस गिरोह के खिलाफ थाने में कई FIR दर्ज करवाई गई थीं. फिलहाल पुलिस इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है. आरोपियों से इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि ये सीरियर किसर महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं. फिर मौका पाकर उन्हें किस करके भाग जाते हैं. फिर रात को चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं. जल्द ही इस गिरोह से जुड़े बाकी लोगों का भी पता लगा लिया जाएगा. इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एक सीरियल किलर पहले हो चुका है गिरफ्तार
बता दें, इससे पहले सीरियल किसर गैंग के लीडर ने जमुई सदर अस्पताल परिसर में एक महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ छेड़खानी की थी. जानकारी के मुताबिक, महिला को अकेला देखकर एक सीरियल किसर दौड़ता हुआ आया और किस करके भाग निकला. घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था, जिसमें दिखा कि महिला स्वास्थ्यकर्मी कॉल पर बात कर रही है और इसी बीच उसे अकेला देखकर सिरफिरा युवक आया. फिर उसके साथ जबरदस्ती कर किस करने लगा. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. बता दें कि यह घटना 10 मार्च की थी.