scorecardresearch
 

Heat Wave Alert: गर्मी ने बढ़ाई टेंशन, बिहार में 45 डिग्री तक पारा! जानिए हीटवेव से कब मिलेगी राहत

IMD के मुताबिक, पटना में 18 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि शेखपुरा जिले में 44.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया. इसके अलावा बिहार के 13 जिलों के हीटवेव का असर देखने को मिला जबकि 5 जिलों के सीवियर हीटवेव की स्थिति रही.

Advertisement
X
Heat Wave Alert (File Photo)
Heat Wave Alert (File Photo)

बिहार में अप्रैल के महीने में गर्मी ने ऐसा रंग दिखाया कि तापमान दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों के लिए पटना, गया, औरंगाबाद समेत बिहार के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन चिलचिलाती गर्मी के सितम के बीच गर्म हवाएं परेशान कर सकती हैं. पटना और गया में बीते दिन यानी मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॉर्ड किया गया.

IMD के मुताबिक, पटना में 18 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि शेखपुरा जिले में 44.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया. इसके अलावा बिहार के 13 जिलों के हीटवेव का असर देखने को मिला जबकि 5 जिलों के सीवियर हीटवेव की स्थिति रही.

7 दिनों से लगातार बढ़ रहा पारा

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के 8 जिलों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री के ऊपर रहा. इस बीच मौसम विभाग ने 20 अप्रैल तक पारा 45 डिग्री के ऊपर पहुंचने की संभावना व्यक्त की है. बिहार के गया में गर्मी का पारा चढ़ता ही जा रहा है. यहां झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है.

गया में पिछले 7 दिनों के ऐसे बढ़ता गया अधिकतम तापमान

  • 12 अप्रैल को 40.3 डिग्री सेल्सियस 
  • 13 अप्रैल को 41.3 डिग्री सेल्सियस 
  • 14 अप्रैल को 41.5 डिग्री सेल्सियस 
  • 15 अप्रैल को 41.6 डिग्री सेल्सियस 
  • 16 अप्रैल को 41.7 डिग्री सेल्सियस 
  • 17 अप्रैल को 43 डिग्री सेल्सियस 
  • 18 अप्रैल को 43 डिग्री सेल्सियस 

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 20 अप्रैल तक गया में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. 20 अप्रैल के बाद तापमान गिरेगा.

Advertisement
Bihar Weather

20 अप्रैल के बाद मिलेगी राहत

बिहार में इन दिनों पछुआ गर्म हवा चल रही है. हालांकि 20 अप्रैल के बाद से विंड पैटर्न चेंज होने की संभावना है. 21-22 अप्रैल को वेस्ट राजस्थान पर चक्रवातीय हवा का क्षेत्र बन रहा है. अभी के मॉडल के अनुसार पूर्वी यूपी पर 21 और 22 अप्रैल को इसका असर दिखेगा. चूंकि ईस्ट यूपी बिहार से सटा हुआ है, ऐसे में बिहार पर भी इसका प्रभाव पड़ने की पूरी उम्मीद है. माना जा रहा है कि 21 अप्रैल से तापमान में गिरावट की उम्मीद है. लेकिन उससे पहले, 20 अप्रैल तक गर्म हवा बढ़ेगी.

हीटवेव के बीच पटना के बदला स्कूलों का टाइम

डीएम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 19 अप्रैल से पटना जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल सुबह 10:45 तक ही संचालित होंगे. पहले इसका समय 11.45 था. भीषण गर्मी और लू के अलर्ट के बीच बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में एक घंटे की कटौती करने का फैसला किया है.
 

 

Advertisement
Advertisement