scorecardresearch
 

Bihar: नालंदा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दंपति समेत 3 की मौत, बिजली विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप

Bihar News: नालंदा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि रात को अंधी-बारिश की वजह से बिजली को रात के समय काटने की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. इस अनदेखी की वजह से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement
X
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन की मौत
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन की मौत

बिहार के नालंदा में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही की वजह से एक दर्दनाक घटना हुई. यहां करंट लगने से पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल, देर रात आई तेज आंधी की वजह से 440 वोल्ट का तार टूट गया था.

खेत में बकरी को चरा रही महिला उसकी चपेट में आ गई. पत्नी को बचाने के चक्कर में पति भी बुरी तरह से झुलस गया और उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पड़ोस के खेत में काम रही महिला पति-पत्नी की मदद के लिए पहुंची, तो वह भी करंट की चपेट में आ गई.  

घटना के बाद पूरे गांव में पसरा मातम

यह घटना बेन थाना क्षेत्र के जनारो स्थित गौरैया की है. मृतक के परिजनों ने बताया कि ये लोग बकरी पालन करके अपना गुजारा करते थे. इसके अलावा मृतक खेत में मजदूरी भी करता था. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

मृतक की पहचान बेन थाना क्षेत्र के जनारो स्थित गौरैया स्थान की रहनी वाली 60 साल की गिरजा देवी, उसके 65 साल के पति किशोरी चौहान के रूप में हुई है. दोनों बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे. 

Advertisement

बिजली विभाग को बिजली काटने को कहा था 

ग्रामीणों का आरोप है कि रात को अंधी बारिश की वजह से रात के समय बिजली काटने की बात कही गई थी. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. इस अनदेखी की वजह से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. अगर बिजली विभाग सही समय पर करंट को रोक देता, तो यह हादसा नहीं होता.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही बेन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में गुस्से का माहौल है. वे इसके दोषियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement