देश में 26 जनवरी को वसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया. बिहार में नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन किया गया. जिसके बाद रविवार को मकनपुर गांव में रात में नाच का आयोजन किया गया था. इस दौरान एक ग्रामीण ने हार्ष फायरिंग की. इस दौरान 2 लोगों को गोली लग गई है.
दोनों घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के बारे में घायल सनी कुमार बताते हैं कि स्टेज पर डांस का कार्यक्रम चल रहा था और वही लोग शराब के हर डांस में नर्तकी के साथ नशे में गोली चला रहे थे. गोली ऊपर के जगह पर नीचे आ गई और सनी कुमार एवं राजीव कुमार दोनों को गोली लग गई. जिससे दोनों घायल हो गए हैं. दोनों युवक को प्राथमिक उपचार के बाद अच्छे इलाज हेतु हायर सेंटर भेजा जा रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की सूचना नूरसराय थाना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों से बयान लेकर तफ्तीश में जुट गई है.
बेगूसराय में भी ठीक ऐसी ही घटना
इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को भी बिहार के बेगूसराय से बिल्कुल ऐसा ही मामला सामने आया था. बेगूसराय में सरस्वती पूजा के बाद विसर्जन के दौरान हुई फायरिंग में एक 12 साल के बच्चे को गोली लग गई जिसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव की है. घटना को लेकर बताया गया कि मल्हीपुर गांव में ही सरस्वती प्रतिमा विसर्जन हो रहा था तभी एक बाइक सवार भीड़ में घुस गया.
12 वर्षीय बच्चे को लगी गोली
जब प्रतिमा विसर्जन में शामिल लोगों ने इसका विरोध किया तो बाइक सवार वहां से चला गया और फिर दोबारा पहुंच कर लोगों से विवाद करने लगा. बताया जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर एक बदमाश के द्वारा फायरिंग कर दी गई. जिस वक्त फायरिंग की जा रही थी उसी वक्त मल्हीपुर गांव में वहां से गुजर रहे 12 साल के नमन कुमार को गोली लग गई.