scorecardresearch
 

बिहार: पत्नी को कुदाल से काटा, फिर फंदा लगाकर बुजुर्ग ने कर ली आत्महत्या

दरभंगा में घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की कुदाल से हमला करके हत्या कर दी. फिर खुद भी फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

बिहार के दरभंगा में बुजुर्ग पति ने कुदाल से हमला करके पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. फिर खुद भी फंदे से लटक कर जान दे दी. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर पर पहुंची बिरौल थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर कुशो मंडल (60) और उनकी पत्नी विमल देवी (50) के बीच घरेलू विवाद हुआ था.

इस विवाद के बाद कुशो मंडल ने कुदाल से अपनी पत्नी को काट डाला. जब तक लोग जुटते उससे पहले वह कमरे में जाकर फंदे से लटक गया. इस तरह पल भर में पति-पत्नी की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक गांव में पति-पत्नी अकेले घर में रहते थे. क्योंकि बड़ा बेटा बिहार पुलिस में कार्यरत है. वो सीतामढ़ी जिला में तैनात है. वहीं छोटा बेटा समस्तीपुर में रहकर पढ़ाई करता है.

SDPO मनीष चंद्र चौधरी के मुताबिक, दंपति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. साथ ही हत्या और आत्महत्या के सपष्ट कारणों का भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

मानसिक रूप से बीमार था पति

जानकारी के अनुसार कुशो मंडल मानसिक रूप से थोड़ा बीमार चल रहा था. इसका इलाज भी करवाया जा रहा था. इस घटना की एक चश्मदीद गवाह भी सामने आई है, जो कि एक छोटी बच्ची है. बच्ची की मां रेखा देवी ने बताया, ''विमल देवी मेरी दूर की रिश्तेदार थी. मेरी बेटी मंगलवार दोपहर को दौड़ी-दौड़ी घर आई. उसने हमें बताया कि कुशो मंडल और विमल देवी के बीच मारपीट हो रही है. बेटी की बात सुनकर मैं विमल के घर गई. लेकिन वहां देखा कि विमल खून से सनी लाश पड़ी हुई है. वहीं पर कुदाल भी पड़ी हुई थी. जबकि, कुशो का शव फंदे से लटका हुआ था.''

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement