scorecardresearch
 

बच्‍चों को मिले गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: शिक्षा मंत्री

बिहार के शिक्षा मंत्री पी के शाही ने बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की आवश्यकता जताते हुए कहा कि अगर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान नहीं किया गया तो मान लिया जाये कि हमलोग ज्वालामुखी के मुहाने पर बैठे हैं.

Advertisement
X

बिहार के शिक्षा मंत्री पी के शाही ने बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की आवश्यकता जताते हुए कहा कि अगर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान नहीं किया गया तो मान लिया जाये कि हमलोग ज्वालामुखी के मुहाने पर बैठे हैं.

ब्रिटिश काउंसिल ऑफ इंडिया के एक दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए शाही ने बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की आवश्यकता जताते हुए कहा कि प्रदेश के स्कूलों में कक्षा एक से दस तक पढ़ने वाले दो करोड़ बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ उन्हें भाषा का बेहतर ज्ञान भी दिलाना होगा.

उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है पर उनके बेहतर भविष्य के लिए उन्हें भाषा का भी बेहतर ज्ञान दिलाना होगा.

शाही ने कहा कि बच्चों को बेहतर अंग्रेजी भाषा का ज्ञान मिल सके उसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किए जाने के लिए ब्रिटेन के डिपार्टमेंट फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के साथ एक करार किया है और पिछले वर्ष जनवरी महीने शुरू किए गए बिहार लैंगवेज इनिशियेटिव इन सेकेंडरी स्कूल्स (ब्लीस) कार्यक्रम के तहत 120 चुनिंदा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है. ये 120 प्रशिक्षित शिक्षक प्रदेश के करीब पांच हजार शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे.

Advertisement

समारोह को संबोधित करते हुए ब्रिटिश काउंसिल ऑफ इंडिया रोब लिंस ने बिहार में बच्चों और शिक्षकों को अग्रेंजी भाषा की शिक्षा दिए जाने की आवश्यकता जतायी और कहा कि अंग्रेजी भाषा का बेहतर ज्ञान रखने वाले व्यक्ति के रोजगार पाने की संभावना 34 प्रतिशत बढ़ जाती है.

Advertisement
Advertisement