scorecardresearch
 

बिहार की तस्वीर बहुत तेजी से बदल रही है: शाही

बिहार के शिक्षा मंत्री पी के शाही ने शनिवार को कहा कि इस राज्य की तस्वीर बहुत तेजी से बदल रही है और शिक्षा के क्षेत्र में यहां बेहतर माहौल बन रहा है.

Advertisement
X

बिहार के शिक्षा मंत्री पी के शाही ने शनिवार को कहा कि इस राज्य की तस्वीर बहुत तेजी से बदल रही है और शिक्षा के क्षेत्र में यहां बेहतर माहौल बन रहा है.

शताब्दी वर्ष समारोह के अंतिम दिन पटना के गांधी मैदान में इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम के दौरान बच्चों और शिक्षकों को पुरस्कृत करते हुए शाही ने कहा कि बिहार की तस्वीर बहुत तेजी से बदल रही है और शिक्षा के क्षेत्र में यहां बेहतर माहौल बन रहा है.

शिक्षा के क्षेत्र में और भी बेहतरी किए जाने के लिये राज्य सरकार की प्रतिबद्धता जताते हुए शाही ने बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए शिक्षकों और अभिावकों को आदर्श भूमिका निभाने का आह्वान करते हुये बच्चों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए पठन-पाठन के साथ-साथ खेल-कूद की गतिविधियों में भी भागीदारी को आवश्यक बताया.

माईक्रोसाफ्ट के सहयोग से एडुकोम्प सालुशंस लिमिटेड के आई सी टी डिविजन एड्यूरिच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक मेहता ने बताया कि एड्यूरिच द्वारा आयोजित इस राज्य-व्यापी प्रतिस्पर्धा में पच्चीस जिलों के छह सौ स्कूलों के अध्यापकों और वर्ग आठ से बारह तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि कुल चार विद्यार्थियों और दो अध्यापकों ने तीन विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत पुरस्कार जीते.

Advertisement
Advertisement