scorecardresearch
 

सीएम नीतीश कुमार पर कुर्सी फेंके जाने का क्या है सच, पंचायत भवन का करने आए थे उद्घाटन

बिहार के औरंगाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कुर्सी फेंके जाने की सूचना से हड़कंप मच गया. इस घटना को लेकर अधिकारियों का कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई. गौरतलब है कि सीएम नीतीश औरंगाबाद पहुंचे थे. यहां उन्हें कंचनपुर में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करना था.

Advertisement
X
सीएम नीतीश कुमार पर फेंकी गई कुर्सी
सीएम नीतीश कुमार पर फेंकी गई कुर्सी

बिहार के औरंगाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कुर्सी फेंके जाने की चर्चा से हड़कंप मच गया. कहा गया कि ये घटना उस वक्त की है जब सीएम कंचनपुर में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. हालांकि, इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि सीएम को देखकर लोग अति उत्साह में जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.

इसी दौरान कुछ बच्चे सीएम को देखने के लिए कुर्सियों पर खड़े हो गए थे. इसी दौरान एक कुर्सी टूटने से कुर्सी का टुकड़ा छिटक सीएम के पास आ गिरा. ये टारगेट करके नहीं फेंका गया था. करीब आधे घंटे सीएम लोगों के बीच रहे. किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन उस स्थान पर नहीं हुआ.

 

 

Advertisement
Advertisement