माओवादियों ने शनिवार देर रात एक रेलवे पटरी को ब्लास्ट से उड़ा दिया, जिससे पूर्व मध्य रेलवे के गया-मुगलसराय खंड पर रेल यातायात बाधित हो गया. गया रेलवे के डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि तरैया और गुरारू रेलवे स्टेशनों के बीच रेल पटरी पर रात करीब 11 बजे ब्लास्ट हुआ.
इससे करीब 20 मिनट पहले ही हावड़ा-दिल्ली राजधानी ट्रेन का इंजन वहां से गुजरा था. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आमतौर पर पायलट इंजन और ट्रेन के गुजरने के बीच एक घंटे का अंतर होता है. ब्लास्ट के बाद हावड़ा-दिल्ली राजधानी ट्रेन को तरैया स्टेशन पर रोक दिया गया.
ब्लास्ट के कारण गया रेलवे स्टेशन पर कई अन्य ट्रेन रोक दी गई हैं, जिनमें भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी और सियालदह-दिल्ली राजधानी भी शामिल है. डीएसपी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मरम्मत के काम की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
रेलवे ने वर्ष 2003 में हावड़ा-दिल्ली राजधानी ट्रेन के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्रेनों से पहले पायलट इंजनों को चलाने का फैसला किया था. इस दुर्घटना में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.