scorecardresearch
 

बोधगया ब्‍लास्‍ट में गहराया 'बांग्‍लादेशी लिंक' का शक

बोधगया में हुए सिलसिलेवार धमाकों की जांच और तेज होती नजर आ रही है. ब्‍लास्‍ट में बांग्लादेशी लिंक का शक और गहरा गया है.

Advertisement
X
महाबोधि मंदिर
महाबोधि मंदिर

बोधगया में हुए सिलसिलेवार धमाकों की जांच और तेज होती नजर आ रही है. ब्‍लास्‍ट में बांग्लादेशी लिंक का शक और गहरा गया है.

नई जानकारी के मुताबिक, ब्‍लास्‍ट के पीछे इंडियन मुजाहिदीन के साथ हिज्बुत तहरीर का हाथ होने का शक जताया जा राह है. इस बारे में ढाका से और जानकारी मांगी गई है.

सूत्रों के मुताबिक, महाबोधि मंदिर के धमाकों में इस्तेमाल आईईडी पिछले किसी धमाके से मेल नहीं खाते, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि इस हमले को किसी नए मॉड्यूल ने अंजाम दिया होगा. बहरहाल, जांच अधिकारियों का यह शुरुआती आकलन ही है. आगे की जांच से ही तस्वीर साफ हो सकेगी.

गौरतलब है कि बीते रविवार को बोधगया में 10 धमाके किए गए थे, जिसमें 2 बौद्ध भिक्षु जख्मी हो गए थे. एनआईए की टीम मामले की पड़ताल कर रही है. इसमें सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है.

Advertisement
Advertisement