बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी बिहार में जातीय जनगणना का समर्थन करेगी. बताया जा रहा है कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच इस मुद्दे पर बात हो चुकी है. बीजेपी ने जेडीयू को समर्थन देने का वादा किया है.
जातीय जनगणना पर बीजेपी से समर्थन के वादे के बाद ही नीतीश कुमार ने ऑल पार्टी मीटिंग की बैठक 1 जून को रखी है. इससे पहलें जातीय जनगणना पर ऑल पार्टी मीटिंग की 27 मई को होनी थी.
नीतीश कुमार ने बुलाई बैठक
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 जून को जातीय जनगणना के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है और सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी इस बैठक में शामिल होगी और जातीय जनगणना कराने के पक्ष में अपनी बात रखेगी. बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने भी सोमवार को स्पष्ट कर दिया कि बीजेपी जातीय जनगणना के पक्ष में है और इसको लेकर अब किसी तरीके का कोई कंफ्यूजन नहीं है.
बीजेपी के इस यू-टर्न से साफ हो गया है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी बिहार में अपने सबसे विश्वस्त गठबंधन के साथी को नहीं खोना चाहती है क्योंकि पंजाब में अकाली दल और महाराष्ट्र में शिवसेना जैसे क्षेत्रीय पार्टियां पहले ही बीजेपी के साथ अपना गठबंधन समाप्त कर चुकी हैं.