उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक महिला ट्यूशन टीचर का धर्म परिवर्तन और निकाह कर धोखा देने का मामला सामने आया है. दरअसल बागपत शहर के पुराना कस्बा की एक महिला टीचर को दूसरे समुदाय के एक युवक ने तीन साल पहले प्रेम जाल में फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया और उससे निकाह किया. युवक ने महिला को तीन साल तक बीवी की तरह रखा, लेकिन अब धोखा देकर छोड़ दिया और कहीं और शादी करने की फिराक में है. लेकिन इसकी खबर लगते ही पीड़िता नींद की 40 गोलियां खाकर युवक के घर पहुंच गई और जबरदस्त हंगामा किया.
ज्यादा मात्रा में गोलियां खाने से महिला की हालत बिगड़ती देख पुलिस ने उसे अस्पताल भेज दिया. वहीं इस बाबत जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने मामले को पति-पत्नी का आपसी विवाद बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया. महिला नाम पहले लक्ष्मी था, लेकिन अब इसका नाम रुबिनखां हो गया है. महिला पहले से ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है.
बता दें कि महिला की शादी कस्बे के ही एक युवक के साथ हुई थी, शादी के बाद उसे बागपत के ही मुगलपुरा मोहल्ले के एक युवक फिरोज से प्रेम हो गया. इस प्रेम-प्रसंग की जानकारी महिला के पति को लगी तो उसने पत्नी को दो बच्चों के साथ घर से निकाल दिया. इसके बाद फिरोज ने उसे एक कमरा किराए पर लेकर दिया और उसके साथ रहने लगा. महिला वहीं बच्चों को टयूशन पढ़ाती थी.
फिरोज दिन में तो महिला के साथ रहता था, लेकिन रात में अपने घर चला जाता था. इस दौरान फिरोज ने लक्ष्मी से निकाह करने की बात कही, जिसके लिए लक्ष्मी तैयार हो गई. फिरोज ने उसे मुस्लिम ग्रन्थ पढ़ने को कहा और साथ ही उसका धर्म परिवर्तन करा दिया और उसका नाम लक्ष्मी की जगह रुबिनखां रख दिया. करीब तीन साल से दोनों साथ रह रहे थे. अब फिरोज ने उससे मिलना बंद कर दिया और जब उसने उससे मिलना चाहा तो फिरोज के परिजनों ने उसके साथ बसलूकी करते हुए उसे भगा दिया.
जब फिरोज उससे मिलने नहीं पहुंचा तो पीड़िता नींद की 40 गोलियां खाकर फिरोज के घर पहुंच गई. लेकिन उसे वहां किसी ने फिरोज से नहीं मिलने दिया, जिसके बाद पीड़िता वहीं घर के बाहर जमीन पर बैठकर रोने लगी और फिरोज को दुहाई देने लगी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया. पुलिस अधिकारियों से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने इसे पति-पत्नी के बीच का विवाद बताकर पल्ला झाड़ लिया.