हाल ही में राजद नेता तेजस्वी यादव दिल्ली के सैनिक फार्म में शादी के बंधन में बंध गए. इस शादी को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी पर तंज कसा है.
सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव को ईसाई लड़की से शादी करने पर बधाई दी है. सुशील मोदी ने कहा है कि दूसरे धर्म में विवाह कर तेजस्वी यादव ने काफी हिम्मत का काम किया है क्योंकि सुशील मोदी ने खुद एक क्रिश्चियन महिला से शादी की हुई है.
सुशील मोदी ने आगे तंज करते हुए कहा कि अगर तेजस्वी यादव चाहें तो सरकार की उस योजना के तहत ₹50,000 प्राप्त कर सकते हैं जिसके अंतर्गत बिहार सरकार अंतरजातीय या फिर दूसरे धर्म में शादी करने को बढ़ावा देती है.
बता दें कि अचानक ही तेजस्वी यादव की सगाई और शादी की खबर से लोग हैरान थे. फिर मालूम हुआ कि उनकी धर्मपत्नी रेचल दरअसल ईसाई हैं और इस शादी के लिए परिवार को मनाने में तेजस्वी को खासी मशक्कत करनी पड़ी है.
शादी के बाद तेजस्वी और उनकी पत्नी के पटना लौटने को लेकर भी सस्पेंस पैदा हो गया है. सोमवार सुबह अचानक से इस बात की जानकारी आई कि तेजस्वी कल देर रात तकरीबन 1 बजे सड़क मार्ग से पटना आ गए हैं और आज वह अपनी पत्नी के साथ पटना के महावीर मंदिर और पटन देवी मंदिर का दर्शन करेंगे. हालांकि, लालू परिवार के किसी भी सदस्य ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि तेजस्वी और रेचल पटना आ गए हैं. दूसरी तरफ लालू परिवार के एक बेहद करीबी सूत्र ने बताया है कि तेजस्वी और रेचल आज शाम दिल्ली से पटना आएंगे.