scorecardresearch
 

बिहार: समस्तीपुर के सिविल सर्जन की कोरोना से मौत, पटना एम्स में थे भर्ती

समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉक्टर आर. आर. झा का पटना के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित बताए जा रहे थे. कोरोना की चपेट में आने बाद पटना एम्स में उनका इलाज चल रहा था. बता दें कि जिले के मशहूर डॉक्टर के रूप में डॉ. झा की पहचान थी.

Advertisement
X
बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर (फाइल फोटो)
बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर (फाइल फोटो)

  • सिविल सर्जन आर.आर. झा की कोरोना से मौत
  • समस्तीपुर जिले के मशहूर डॉक्टर थे आर.आर. झा

बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेज हो गया है. हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. पटना में इसका खास प्रकोप है. इस बीच समस्तीपुर के सिविल सर्जन की इस बीमारी से मौत की खबर है. वे पटना एम्स में भर्ती थे.

समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉक्टर आर. आर. झा का पटना के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित बताए जा रहे थे. कोरोना की चपेट में आने बाद पटना एम्स में उनका इलाज चल रहा था. बता दें, जिले के मशहूर डॉक्टर के रूप में डॉ. झा की पहचान थी.

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें 13 जुलाई को पटना के एम्स में रेफर किया था. तब से उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी. मंगलवार की शाम में सिविल सर्जन डॉ. झा की तबीयत बिगड़ने लगी. उनका बीपी लो हो गया और किडनी भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा था.

Advertisement

सिविल सर्जन डॉ. झा कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच कोरोना वॉरियर्स के रूप में लगातार मरीजों की सेवा में लगे थे. वे हर दिन सदर अस्पताल जाते थे. इसी दौरान वे खुद कोरोना वायरस की चपेट में आकर संक्रमण का शिकार हो गए. तबीयत बिगड़ने पर उनका कोरोना टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव पाया गया. बाद में उनको पटना एम्स में एडमिट कराया गया था. वहां उन्हें प्लाज्मा भी दिया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन बुधवार सुबह उनका निधन हो गया.

बता दें, बिहार में एक तरफ कोरोना तो दूसरी ओर बाढ़ से हाहाकार मचा है. सरकार के सामने अब दोहरी चुनौती है कि कोरोना के साथ बाढ़ से कैसे निपटा जाए. प्रदेश के अस्पतालों से चिंता पैदा करने वाली तस्वीरें आ रही हैं, जहां मरीजों के लिए सही इलाज का बंदोबस्त नहीं दिख रहा है. डॉक्टर पीपीई किट्स के लिए शिकायत करते देखे जा रहे हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इससे पहले मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सुनील कुमार सिंह की कोरोना वायरस से मौत हो गई. कोरोना की वजह से राज्य में यह किसी बड़े नेता की पहली मौत है. उनका पटना के एम्स में इलाज चल रहा था. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गहरा दुख जताया. सुनील कुमार शुगर और हाइपरटेंशन से पीड़ित थे और वेटिंलेटर पर थे.

Advertisement

(समस्तीपुर से जहांगीर आलम का इनपुट)

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement