scorecardresearch
 

पशुपति पारस के हमले वाले आरोप पर चिराग की दो टूक- दोषी पाया जाऊं तो सजा दें

चिराग पासवान की तरफ से सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा गया है. पत्र में चिराग ने कहा है कि मोकामा हादसे की जांच होनी चाहिए. उनके मुताबिक अगर वे दोषी निकल जाएं, तो उन्हें भी सजा दे दी जाए.

Advertisement
X
चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र
चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पशुपति पारस का आरोप, मोकामा में मुझ पर हुआ हमला
  • चिराग पासवान बोले- जांच हो जाए, सब साफ हो जाएगा

बिहार का सियासी पारा इन दिनों गरम है. बोचहां उपचुनाव के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इधर, रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान अलग राग अलापने में जुटे हैं. चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपने चाचा पशुपति पारस पर हुए हमले की जांच की मांग की है.

पशुपति पारस पर मोकामा में हुए हमले के बाद पारस की ओर से चिराग पासवान पर आरोप लगाया गया था. उसके बाद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच की मांग की है. चिराग ने नीतीश कुमार से दूध का दूध और पानी का पानी करने की मांग की है. चिराग ने कहा है कि अगर वे दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए.

चिराग पासवान यहीं नहीं रुके, उन्होंने सीएम नीतीश पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार सहूलियत की सियासत करते हैं. चिराग ने कहा कि यूपी चुनाव के समय विशेष राज्य के दर्जे और जातीय जनगणना कि मांग उठी थी, चुनाव के बाद मुद्दे गायब हो गए हैं. तेजस्वी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे चिराग ने कहा कि उनके पिता रामविलास भी लालू प्रसाद की इफ्तार पार्टी में शरीक होते थे. ऐसे में तेजस्वी की इफ्तार में शामिल होने पर इसके राजनीतिक मायने ना निकाले जाएं. ये धर्म विशेष का मामला है.

Advertisement

वैसे बीजेपी के शाहनुबाज हुसैन ने भी इफ्तार में नीतीश की मौजूदगी पर कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया दी. उन्होंने जोर देकर कहा कि जब सुशील कुमार मोदी इफ्तार रखा करते थे, उसमें भी नीतीश कुमार जाते थे. अब जब आरजेडी ने इफ्तार रखी है, तो यहां भी वे आए हैं. इसके राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए.

Advertisement
Advertisement