scorecardresearch
 

बिहार में ट्रक को लूटकर यूपी भाग जाते थे बदमाश, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

बिहार पुलिस ने बदमाशों के एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो राज्य में लूट को अंजाम देकर यूपी भाग जाते थे. दिसंबर में बदमाश एक ट्रक चालक से डेढ़ लाख रुपये लूटकर लखनऊ भाग गए थे. यूपी पुलिस की मदद से बिहार पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
लूट के आरोपी गिरफ्तार
लूट के आरोपी गिरफ्तार

बिहार के कैमूर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 17 दिसंबर की रात कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक को रुकवा कर उसे लूटने के मामले में पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि घटना के दिन बदमाशों ने चालक को बंदूक की नोंक पर बंधक बनाकर एक लाख 30 हजार रुपए नकद लूट लिया था. इतना ही नहीं आरोपियों ने फोन पे के जरिए 12 हजार रुपये भी ट्रांसफर करवा लिए थे.

पुलिस ने इस कांड में संलिप्त 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में चार कुदरा थाना क्षेत्र से, एक मोहनिया थाना क्षेत्र का और एक पश्चिम बंगाल का शामिल है.

पुलिस ने इनके पास से अलग-अलग कंपनियों के 25 मोबाइल फोन, 10 हजार 500 रुपए नगद, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो हाल ही में बेऊर जेल से रिहा होकर आए थे. इसके बाद एनएच 2 पर लगातार लूट की घटनाओं को दे रहे थे. 

कैमूर के एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि 17 दिसंबर 2022 की रात को कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात अपराधियों ने एक ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर एक लाख तीस हजार रुपये नकद और 12 हजार ऑनलाइन लूट लिया था.

Advertisement

बाद में अपराधकर्मियों ने ड्राइवर को मारपीट कर छोड़ दिया और वहां से फरार हो गए. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए कैमूर के एसपी ने मोहनिया के डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया जिसमें मोहनिया थानाध्यक्ष ललन प्रसाद, कुदरा थानाध्यक्ष संजय कुमार, संतोष कुमार वर्मा, एसआई रौशन कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया.

पुलिस की इस विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना का उद्भेदन कर दिया. लखनऊ के चारबाग से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन लोगों की निशानदेही पर कुदरा और मोहनियां थाना क्षेत्र से तीन अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 25 मोबाइल फोन, दस हजार पांच सौ रूपये कैश और एक देसी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस बरामद कर लिया जिसका इस्तेमाल लूटकांड में किया गया था.

गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने बताया कि वो मोहनिया और कुदरा क्षेत्र में ट्रक वालों से लूटपाट करते थे और इसके बाद लखनऊ (उत्तर प्रदेश) भाग जाते थे ताकि वो पकड़े ना सकें.

 

Advertisement
Advertisement