बिहार के भागलपुर में लोकपाल कार्यालय में एक शिकायतकर्ता बाप-बेटे को दबंग मुखिया ने जमकर पीटा. मामला भागलपुर समाहरणालय स्थित लोकपाल कार्यालय का है. यहां मनरेगा में करीब 63 लाख रुपये का कथित घोटाला सामने आया. इसमें मदरौनी पंचायत के मुखिया अजित कुमार सिंह उर्फ मुन्ना के खिलाफ गांव के एक ही परिवार के बाप-बेटे ने शिकायत दी थी.
इस मामले की शनिवार को सुनवाई थी. इस दौरान मुखिया और शिकायतकर्ता में बहस शुरू हो गई. लोकपाल के सामने दबंग मुखिया ने बाप-बेटे को बुरी तरह मारकर घायल कर दिया. इसको लेकर लोकपाल कार्यालय से पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस बाप-बेटे और मुखिया को थाने ले गई. बाप-बेटे को इलाज के लिए भेज दिया. दूसरी ओर मुखिया ने भी थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हम लोग काफी डरे और असुरक्षित हैं- लोकपाल
इस मामले में लोकपाल आलोक मिश्रा का कहना है कि मधुबनी पंचायत के मुखिया अजित कुमार सिंह के खिलाफ अमरेंद्र कुमार और उसके बेटे बृजेश कुमार ने शिकायत की थी. इसको लेकर सुनवाई थी. इस दौरान दोनों में झड़प हो गई और मुखिया ने बाप-बेटे को पीटकर घायल कर दिया. हम लोग काफी डरे और असुरक्षित हैं.
कभी भी बड़ी घटना घट सकती है- आलोक मिश्रा
इससे पहले हमने जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर आवेदन भी दिया है. मगर, अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. शिकायत करने वाले अमरेंद्र कुमार और बृजेश कुमार ने कहा कि मुखिया काफी दबंग है. वो किसी की बात नहीं सुनता. उसके खिलाफ जो भी आवाज उठाता है, उसे काफी प्रताड़ित करता है.