बिहार के बेतिया जिले (Bihar Bettiah) में एक कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक और छात्रा के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है. छात्रा ने वीडियो वायरल कर कहा है कि वह अपना जीवन शिक्षक के साथ ही गुजारेगी. कोचिंग के दौरान हुए इस प्यार की चर्चा अब सोशल मीडिया पर लोगों के बीच हो रही है. वायरल वीडियो में छात्रा ने अपनी शादी को लेकर बातें कहीं. वीडियो में छात्रा कह रही है कि घरवाले मारने की धमकी देते थे, इसलिए वह अपने प्रेमी को लेकर भागी है.
छात्रा ने कहा है कि उसके माता-पिता, भाई इस शादी के खिलाफ थे. काफी दिनों से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. छात्रा ने कहा कि वह कोचिंग पढ़ने जाती थी, तभी से दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे. तीन महीने पहले कोचिंग छोड़ दी थी. वह जब भी अपने प्रेमी से बात करती थी, घर वाले विरोध करते थे, मारते पीटते थे. इसलिए वह अपने प्रेमी शिक्षक बंधु चौधरी को लेकर भाग आई है. छात्रा ने कहा कि मैं अब जिऊंगी तो बंधु चौधरी के साथ और मरूंगी तो बंधु चौधरी के साथ.
लड़की ने वीडियो में कहा कि उसके घरवाले उसे मारने की फिराक में थे तो वह क्या करती. लड़की ने कहा कि उसके घरवालों ने नवलपुर थाने में झूठा केस दर्ज करा दिया है. यह पूरी घटना बेतिया के नवलपुर ओपी थाना क्षेत्र की है. लड़की के पिता ने नवलपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. इस पर उसने अपनी शादी का वीडियो वायरल किया है.