scorecardresearch
 

JDU प्रवक्ता ने मीसा भारती को कहा शूर्पणखा, भड़के भाई तेजप्रताप ने किया पलटवार

Bihar Politics लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. जनता दल युनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती की तुलना शूर्पणखा से की, तो तेजप्रताव यादव भड़क गए और पलटवार कर दिया.

Advertisement
X
Rashtriya Janata Dal leader Tej Pratap Yadav (File Photo- PTI)
Rashtriya Janata Dal leader Tej Pratap Yadav (File Photo- PTI)

बिहार में सत्ताधारी Janata Dal (United) के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती की तुलना 'शूर्पणखा' की, तो मीसा के भाई और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भड़क गए. इस मामले को लेकर आग बबूला हुए तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार की पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार पर जबरदस्त हमला बोला.

दरअसल, तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव की मुलाकात पर तंज कसते हुए नीरज कुमार ने रविवार को ट्वीट किया, 'भरतमिलाप' में भरत पूरे परिवार के साथ जंगल में राम को वापस लाने गए थे. परन्तु आज की स्थिति उलट है. आज न सिर्फ छोटा भाई सत्ता पर काबिज है, बल्कि बड़े भाई को वन-वन घूमने को बाध्य किया गया. 'शूर्पणखा' को एक क्षेत्र का मालिक बनाने पर भी कोई राजी नहीं.'

Advertisement

माना जा रहा है कि नीरज ने शूर्पणखा शब्द का इस्तेमाल तेजप्रताप यादव की बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के लिए किया है. शूर्पणखा रामायण के पात्र रावण की बहन का नाम था. आपको बता दें कि शनिवार को लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से पटना स्थित आवास पर मिले थे. तेजप्रताप यादव के तलाक के मामले के बाद दोनों भाइयों की ये पहली मुलाकात है. इससे पहले पाटलिपुत्र लोकसभा सीट को लेकर दोनों भाई आमने-सामने आ  गए थे. माना जा रहा है कि JDU प्रवक्ता ने तेजप्रताप और तेजस्वी की इसी मुलाकात पर तंज कसा है.

रविवार को JUD प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट कर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनसे मिलने वाले नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज नेता सीट की चाहत में ताबड़तोड़ जेल जाकर दंडवत कर रहे हैं. जेल में बंद भ्रष्टाचारी से याचना करने पर इन नेताओं के 'सम्मान' को ठेस नहीं लग रही? हद है...सत्ता भूख. अब तो ये नेता 'भ्रष्टाचारी' परिवार का झोला ढोने तक को तैयार हैं.' नीरज के इस बयान पर तेजप्रताप यादव ने उन्हें आडे़ हाथों लेते हुए पलटवार किया कि हम लोगों के सामने JDU प्रवक्ताओं की कोई औकात है क्या?

Advertisement

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से कहा कि वे अनाप-शनाप बकने वाले अपनी पार्टी के नेताओं पर लगाम लगाएं, नहीं तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे. तेजप्रताप यादव ने कहा कि अपनी हार के डर से विरोधी घबरा गए हैं और अनाप-शनाप बक रहे हैं.

Advertisement
Advertisement