बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जनपद नालंदा में बुधवार की सुबह से ही आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल मचाया. एक स्थानीय आरजेडी नेता इंदल पासवान की हत्या के विरोध में गुस्साई भीड़ ने दो कथित आरोपियों को पीट-पीटकर मार डाला. इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. बिहार में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. जिसकी वजह से 'सुशासन' पर सवालिया निशान लग रहे हैं.
दरअसल, नालंदा के दीपनगर थाना अंतर्गत मगरा सराय गांव में बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार की रात आरजेडी नेता इंदल पासवान की हत्या कर दी थी. हमले के वक्त वह एक श्राद्ध कर्म से वापस घर लौट रहा था. जानकारी के मुताबिक गांव में ही पहले से अपराधी घात लगाकर इंदल पासवान का इंतजार कर रहे थे और उस के आते ही उसके सीने में 3 गोलियां उतार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
आरजेडी नेता की हत्या की जानकारी जब लोगों को आज सुबह चली तो वह आक्रोशित हो गए और जमकर इलाके में बवाल मचाया. गुस्साई भीड़ ने सबसे पहले इंदल पासवान की हत्या में कथित आरोपी नरेश चौधरी और चुन्नी लाल के घर पर हमला बोल दिया और फिर उसे आग के हवाले कर दिया.
इसके बाद भीड़ ने दो अन्य कथित आरोपी राज कुमार मालाकार और रंजन के घर पर भी हमला कर दिया और उसके बाद उन दोनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस दौरान हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस बल मौजूद थी मगर उनकी मौजूदगी में ही भीड़ ने दोनों कथित आरोपियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
आरजेडी नेता की हत्या और उसके बाद दो कथित आरोपियों की पीट कर हत्या को लेकर पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालात को काबू में करने के लिए नालंदा एसपी, डीएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर कैंप कर रही है.
प्राथमिक जांच में पता चला है कि इंदल पासवान का कुछ दिन पहले ताड़ी पीने को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था और इसी को लेकर उसकी हत्या कल रात कर दी गई.
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और पूरे इलाके में छापेमारी की जा रही है ताकि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके.