scorecardresearch
 

बिहार: बच्चे को डंसा तो खुद ही तड़प-तड़पकर मर गया सांप, मासूम है भला चंगा

बिहार के गोपालगंज जिले (Bihar Gopalganj) में घर के बाहर खेलते समय एक बच्चे को सांप ने डस लिया. बच्चा रोते हुए अपनी मां के पास पहुंचा और पूरी बात बताई. बच्चे की बात सुनकर सबके होश उड़ गए. इसके बाद परिजन ने बाहर जाकर देखा तो सांप दम तोड़ चुका था. डॉक्टर का कहना है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता की वजह से ऐसा हो सकता है.

Advertisement
X
बच्चे को डसने के बाद सांप की मौत. (Representational image)
बच्चे को डसने के बाद सांप की मौत. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के गोपालगंज जिले की घटना
  • इलाज के बाद ठीक है बच्चे की हालत

किसी बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता क्या ऐसी भी हो सकती है कि उसे जहरीला सांप डस ले और सांप ही मर जाए. लेकिन ऐसा बिहार के गोपालगंज में हुआ है. चार साल के बच्चे को गेहुंअन प्रजाति के सांप ने काट लिया था, जिसके बाद सांप की मौत हो गई. घटना के बाद बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. यह मामला कुचायकोट थाना के खजूरी पूर्व टोला का है. चार साल का बच्चा अपने मामा के घर आया था. इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया. बच्चे की नानी ने सांप को देखा तो उसने लोगों को इस बारे में तुरंत जानकारी दी, लेकिन इसके बाद सांप कुछ दूर जाकर मर गया.

इस बारे में बच्चे की मां ने बताया कि बच्चा खेल रहा था, तभी उसे सांप ने डस लिया. वहां कई अन्य लोग भी मौजूद थे. सांप के डसने के बाद बच्चा रोता हुआ आया तो पहली बारे में समझ में नहीं आया कि क्या हुआ है. इसके बाद बच्चे की बात सुनकर सबके होश उड़ गए. उसके मामा ने जैसे ही बाहर जाकर देखा तो वहां एक जहरीला सांप मृत पड़ा था. यह देखकर सहसा किसी को भरोसा नहीं हुआ कि आखिर सांप कैसे मर गया.

यह भी पढ़ें: Weird rocks on Mars: चट्टान पर टिका है गोल पत्थर, दिखा खुले मुंह वाला सांप !

बच्चे के मामा का कहना है कि सांप के डसने की सूचना के बाद उन्होंने जाकर देखा वह तड़पकर मर चुका था. किसी ने सांप को मारा नहीं है. हम लोगों ने उसे डब्बे में बंद कर दिया. बच्चे का डॉक्टर ने इलाज किया, अब वह ठीक है. बच्चे को देखने के लिए आसपास के लोग पहुंचे. स्थानीय डॉक्टर मनमोहन ने कहा कि हर इंसान के अंदर एक रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है, जो अलग-अलग प्रकार की होती है. बच्चे के अंदर की प्रतिरोधक क्षमता हार्ड होगी, जिससे सांप की मौत हो सकती है. हालांकि घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन कोई इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है.

Advertisement
Advertisement