बिहार के सिवान (Bihar Siwan) के सदर अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. महाराजगंज से जदयू के पूर्व विधायक हेमनारायण साह और उनके साथ गांव के कुछ लोग एक युवक का शव और 10 फीट के सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गए. इस सांप के डसने के बाद युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद लोगों ने सांप को मार दिया था. सांप लेकर अस्पताल पहुंचे विधायक को देख लोग हैरान रह गए. कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
दरअसल, महाराजगंज प्रखंड के कसदेवरा गांव के अमरीका साह के बेटे सुनील कुमार साह को सांप ने शौच के दौरान डंस लिया था. इसके बाद स्थानीय स्तर पर सुनील का इलाज चला, जब डॉक्टरों ने रेफर कर दिया तो रास्ते में उसकी मौत हो गई. इसके बाद मृतक को लेकर महाराजगंज से जदयू के पूर्व विधायक हेमनारायण साह जब सदर अस्पताल पहुंचे तो उनके साथ मृतक के परिजन भी सांप को मारकर उसे लेकर पहुंच गए.

यह भी पढ़ेंः Salman Khan को देर रात सांप ने काटा, 7 घंटे तक हॉस्पिटल में रहे एडमिट
एक थैले से सांप को बाहर निकाला तो लोग और वहां के डॉक्टर देखकर हैरान रह गए. सांप काफी विषैला था, जिसके डसने से युवक की मौत हो गई. उसकी मौत से गांव में मातम छा गया. जदयू के पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि मृतक बहुत गरीब है. सरकार इस परिवार को कुछ मुआवजा मुहैया कराए.