बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान बिहार के आरा से अपनी फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत करने की तैयारी में हैं. दूसरी तरफ शहरभर की सड़कों पर छात्र दिनभर बवाल करते रहे.
मामला दो छात्र नेताओं की पुलिस पिटाई का है. जनता दल यूनाइटेड के दो छात्र नेताओं को पुलिस ने पीट पीटकर अस्पताल पहुंचा दिया है. इससे नराज छात्रों ने सड़क पर जमकर विरोध किया. केवल जदयू ही नहीं, बाकी छात्र संगठन भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
स्थगित हुई स्नातक की परीक्षा
विरोध कर रहे छात्रों ने सड़क जाम कर दिया. जबरन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, महाराजा कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थानों को भी बंद करवा
दिया. स्नातक (पार्ट थ्री) की परीक्षा भी स्थगित करा दी गई.
तीन थाना इंचार्ज निलंबित, जांच कमेटी गठित
छात्र दोषी पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने और सहायक पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन को पद से हटाने की मांग कर रहे थे. इस बीच, मुख्यमंत्री
जीतन राम मांझी ने भी पूरे मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस मुख्यालय को दिया. रविवार की रात अपर पुलिस
महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय भी आरा पहुंचे. वहीं, जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया है. जांच कमेटी तीन दिनों के
अंदर रिपोर्ट सौंपेगी. भोजपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में बड़हरा थाना प्रभारी अमर आनंद, धोबहा सहायक थाना (ओपी)
के प्रभारी राजकुमार और बजराजगंज सहायक थाना के प्रभारी राजू कुमार को निलंबित कर दिया गया है.
नीतीश कुमार से जुड़ा है मामला
पुलिस के अनुसार, 28 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आरा में संपर्क यात्रा के दौरान उनके सुरक्षाकर्मियों के साथ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय
छात्र संघ के अध्यक्ष कुमुद पटेल और छात्र समागम के जिला अध्यक्ष प्रिंस बजरंगी के साथ झगड़ा हो गया. इसके बाद जिला प्रशासन ने दोनों छात्र नेताओं के
खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कराया. आरोप है कि रविवार तड़के पुलिस दोनों छात्र नेताओं को उनके घर से उठाकर बड़हरा थाना ले गई और उनकी
बेरहमी से पिटाई की गई. बेसुध हालत में दोनों छात्र नेताओं को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.