बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है, जबकि चार आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
पुलिस के अनुसार, गुरुवार की रात जगदीशपुर की रहने वाली पीड़िता अपने घर से बाहर शौच के लिए निकली थी तभी छह युवक उसे जबरन कब्जे में लेकर पास के बगीचे में ले गए और फिर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की.
जगदीशपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) राजेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में पीड़िता के बयान के आधार पर संबंधित थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है जिसमें छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. सभी आरोपी जगदीशपुर के ही बताए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों धर्मेन्द्र रवानी और कारू को गिरफ्तार कर लिया है जबकि शेष चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.