बिहार के भागलपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मगर, अब इस वीडियो की सच्चाई आपको हैरान कर देगी. पहले जान लीजिए कि मामला क्या है. दरअसल, वायरल वीडियो में शादी के दौरान दूल्हे से एक शख्स कहता है, “हम आपकी शादी में आए हैं, लेकिन हमें पता नहीं है कि आपका नाम क्या है? हम हॉस्टल में रहते हैं. हमको भूख लगा था. खाना बनाए नहीं थे. हम देखे वहां कुछ कार्यक्रम चल रहा है, तो हम यहां खाने आ गए. आपको कोई दिक्कत?”
यहां देखिए वायरल वीडियो...
इस पर दूल्हा कहता है, “कोई दिक्कत नहीं है. आप तो खा लीजिए. हॉस्टल में दूसरे बच्चा लोगों के लिए भी खाना लेते जाना.” दूल्हे की यह दिलदारी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. अब इस वीडियो की सच्चाई भी जान लीजिए. दरअसल, यह ऐसे ही बनाया गया वीडियो नहीं था. इसे दो कलाकारों ने लोगों को एंटरटेन करने के लिए बनाया था.
अब जानिए इस वीडियो की हकीकत...
इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहते हैं फनी वीडियो
दोनों इंस्टाग्राम पर लोगों को एंटरटेन करने के लिए लगातार कुछ कुछ फनी रेल बना कर डालते रहते हैं. दूल्हा के रूप में अतुल रजक जो भागलपुर बरारी के रहने वाले हैं और आलोक जो भागलपुर कला केंद्र के छात्र हैं. दोनों ने यह फनी वीडियो बनाया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे खूब लाइक किया जा रहा है.
आजतक के भागलपुर संवाददाता ने जब उस कलाकार से बात की, तो सच्चाई सामने आई. आलय जैसे आर्टिस्ट ग्रुप में कुछ वैसा किया जाए, जिसमें जरा हट के कुछ लाइक मिले. मौके पर स्क्रिप्ट भी तय हुई.
भोपाल में छात्र के शादी में बर्तन धुलवाने का वीडियो हुआ था वायरल
दरअसल, इससे इसके पहले मध्य प्रदेश के भोपाल से ऐसी ही घटना सामने आई थी. इसमें एमबीए कर रहा एक छात्र बिना बुलाए शादी में चला गया था और वहां जाकर खाना खा रहा था. लड़की वालों ने उसे पकड़ लिया और उससे प्लेट धुलवाईं. इतना ही नहीं, उसका वीडियो बनाकर भी वायरल कर दिया था. इसी वायरल वीडियो को ध्यान में रखते हुए कलाकारों ने अपनी पॉपुलरटी के लिए पूरा ड्रामा प्लान किया था.
(इनपुट-राजीव सिद्धार्थ)